ETV Bharat / state

पंचतत्व में विलीन हुए बिंदेश्वर पाठक, लोधी रोड स्थित शमशान घाट पर हुआ अंतिम संस्कार - पंचतत्व में विलीन हुए बिंदेश्वर पाठक

दिल्ली के लोधी रोड स्थित शमशान घाट पर बुधवार को बिंदेश्वर पाठक का अंतिम संस्कार किया गया. इस दौरान उनकी अंतिम यात्रा में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए, जिन्होंने नम आंखों से उन्हें विदा किया.

पंचतत्व में विलीन हुए बिंदेश्वर पाठक
पंचतत्व में विलीन हुए बिंदेश्वर पाठक
author img

By

Published : Aug 16, 2023, 1:14 PM IST

Updated : Aug 16, 2023, 1:59 PM IST

बिंदेश्वर पाठक का किया गया अंतिम संस्कार

नई दिल्ली: सुलभ इंटरनेशनल के संस्थापक बिंदेश्वर पाठक का पार्थिव शरीर बुधवार दोपहर 11 बजे लोधी रोड शमशान घाट लाया गया. इसके बाद करीब दोपहर 12 बजे उनका अंतिम संस्कार किया गया. उनकी अंतिम यात्रा में सैकड़ों की संख्या में लोग शामिल हुए, जिन्होंने नम आंखों से उन्हें विदाई दी. उनकी अंतिम यात्रा में क्षेत्र के कई नेता भी शामिल रहे.

इससे पहले मंगलवार, 15 अगस्त के मौके पर वह सुलभ इंटनेशनल कार्यालय पर झंडारोहण के बाद अचानक गिर गए थे. बताया गया कि उन्हें कार्डिएक अरेस्ट हुआ, जिसके बाद उन्हें एम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया था. इसके बाद डॉक्टरों ने उन्हें कार्डियक पल्मोनरी रिससिटेशन की मदद से सांस देने की भी कोशिश की, लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिली थी और उनका निधन हो गया था. इसके बाद राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं अन्य लोगों ने उनके निधन पर शोक व्यक्त किया था.

यह भी पढ़ें-लिफ्ट में फंसकर वृद्ध महिला की मौत को लेकर सोसाइटी के लोगों ने निकाला कैंडल मार्च, दी श्रद्धांजलि

गौरतलब है कि उन्हें सुलभ इंटरनेशनल के संस्थापक के साथ टॉयलेट मैन के नाम से भी जाना जाता है. उन्होंने न सिर्फ सिर पर मैला ढोने की कुप्रथा को खत्म करने के लिए काम किया, बल्कि विधवा महिलाओं को प्रताड़ित किए जाने के खिलाफ भी लड़ाई लड़ी. उनके सामाजिक कार्यों के उन्हें देश-विदेश में विभिन्न पुरस्कार मिल चुके हैं, जिसमें भारत का चौथा सबसे बड़ा नागरिक पुरस्कार पद्मश्री भी शामिल है.

यह भी पढ़ें-Bindeshwar Pathak passed away: घर में नहीं था शौचालय, इससे मिली प्रेरणा और बना दिया इंटरनेशनल ब्रांड, पढ़ें पूरी कहानी...

बिंदेश्वर पाठक का किया गया अंतिम संस्कार

नई दिल्ली: सुलभ इंटरनेशनल के संस्थापक बिंदेश्वर पाठक का पार्थिव शरीर बुधवार दोपहर 11 बजे लोधी रोड शमशान घाट लाया गया. इसके बाद करीब दोपहर 12 बजे उनका अंतिम संस्कार किया गया. उनकी अंतिम यात्रा में सैकड़ों की संख्या में लोग शामिल हुए, जिन्होंने नम आंखों से उन्हें विदाई दी. उनकी अंतिम यात्रा में क्षेत्र के कई नेता भी शामिल रहे.

इससे पहले मंगलवार, 15 अगस्त के मौके पर वह सुलभ इंटनेशनल कार्यालय पर झंडारोहण के बाद अचानक गिर गए थे. बताया गया कि उन्हें कार्डिएक अरेस्ट हुआ, जिसके बाद उन्हें एम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया था. इसके बाद डॉक्टरों ने उन्हें कार्डियक पल्मोनरी रिससिटेशन की मदद से सांस देने की भी कोशिश की, लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिली थी और उनका निधन हो गया था. इसके बाद राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं अन्य लोगों ने उनके निधन पर शोक व्यक्त किया था.

यह भी पढ़ें-लिफ्ट में फंसकर वृद्ध महिला की मौत को लेकर सोसाइटी के लोगों ने निकाला कैंडल मार्च, दी श्रद्धांजलि

गौरतलब है कि उन्हें सुलभ इंटरनेशनल के संस्थापक के साथ टॉयलेट मैन के नाम से भी जाना जाता है. उन्होंने न सिर्फ सिर पर मैला ढोने की कुप्रथा को खत्म करने के लिए काम किया, बल्कि विधवा महिलाओं को प्रताड़ित किए जाने के खिलाफ भी लड़ाई लड़ी. उनके सामाजिक कार्यों के उन्हें देश-विदेश में विभिन्न पुरस्कार मिल चुके हैं, जिसमें भारत का चौथा सबसे बड़ा नागरिक पुरस्कार पद्मश्री भी शामिल है.

यह भी पढ़ें-Bindeshwar Pathak passed away: घर में नहीं था शौचालय, इससे मिली प्रेरणा और बना दिया इंटरनेशनल ब्रांड, पढ़ें पूरी कहानी...

Last Updated : Aug 16, 2023, 1:59 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.