नई दिल्ली: दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी के कैंपस में एक जानलेवा दुर्घटना हुआ है. तेज बाइक रफ्तार के कारण बाइक सवार जेएनयू छात्र अंशु कुमार की मौत हो गई. जबकि बाइक पर बैठा दूसरा साथी और पैदल चलने वाले दो छात्रों को गंभीर चोटें आई है. घटना 14 अक्टूबर की रात लगभग 1:30 बजे की है.
दरअसल, गोदावरी बस स्टैंड के पास अंशु अपने साथी विशाल कुमार के साथ तेजी से केटीएम बाइक से जा रहा था. बस स्टैंड से ठीक बगल में दो छात्र सचिन शर्मा और मृदा यादव पैदल जा रहे थे. तभी बाइक पैदल जा रहे दो छात्रों से अचानक टकरा गया. इस दौरान बाईक सवार सड़क पर बुरी तरह से गिर गया. इस घटना में बाइक चला रहे अंशु के सर पर बेहद गंभीर चोट आई. दुर्घटना के तुरंत बाद घायलों को जेएनयू के एंबुलेंस के द्वारा एम्स ट्रामा सेंटर पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने अंशु को मृत घोषित कर दिया.
JNU कैंपस में पसरा मातम: बाइक पर पीछे बैठा दूसरा साथी विशाल उसकी हालत गंभीर बनी हुई है. जो दो छात्र पैदल चल रहे थे उनको भी गंभीर चोट आई है, जिनका इलाज एम्स के ट्रामा सेंटर में चल रहा है. पुलिस को इस घटना की जानकारी एम्स ट्रामा सेंटर के द्वारा दी गई. घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची दिल्ली पुलिस की टीम ने क्राइम और फॉरेंसिक टीम को जांच के लिए बुलाया. फिलहाल, पुलिस इस मामले में मुकदमा दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है. इस घटना के बाबत जेएनयू कैंपस में कई छात्रों से बात करने की कोशिश की, लेकिन छात्र बेहद सदमे में है.
ये भी पढ़ें: