नई दिल्ली: देश में 5 अगस्त को अयोध्या में होने वाले भव्य श्रीराम मंदिर निर्माण के शिलान्यास को लेकर तैयारियां जोरों से चल रही है. भूमि पूजन के अवसर पर दिल्ली के भी लोग अपने घरों में दीपक जला कर अपनी खुशी जाहिर कर सके.
इसके लिए दक्षिणी दिल्ली के बिजवासन में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के स्वयंसेवक अलग-अलग इलाकों में पहुंचकर घर-घर जाकर लोगों को नि:शुल्क दीपक वितरण कर रहे हैं. बिजवासन में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्वयंसेवक रिक्शे के माध्यम से गली-गली पहुंच कर नि:शुल्क दीपक वितरण कर रहे हैं. जिससे सभी लोग खुशी का इजहार कर सकें.
सभी देशवासी करें खुशी जाहिर
इस पहल का आम लोग भी समर्थन करते नजर आ रहे हैं. लोग खुद चलकर दीपक लेने पहुंच रहे हैं और 5 अगस्त शाम को अपने घरों में रौशनी कर खुशी का इजहार करने के लिए जोरों से तैयारियों में जुट गए हैं.