नई दिल्ली: विजयादशमी पर दिल्ली AIIMS में आयोजित एक समारोह में कुछ छात्रों द्वारा भगवान राम एवं माता सीता का मजाक उड़ाया गया था. इसी को लेकर मंगलवार को बजरंग दल के कार्यकर्ता AIIMS के डायरेक्टर को ज्ञापन देने पहुंचे.
दिल्ली AIIMS में हुई रामलीला में भगवान राम और माता सीता के मजाक के बाद हिंदू संगठन एक्टिव हो गए हैं. मंगलवार को बजरंग दल के कार्यकर्ता दिल्ली AIIMS पहुंचे और AIIMS के डायरेक्टर को ज्ञापन दिया.
दरअसल विजयादशमी के अवसर पर छात्रों द्वारा AIIMS परिसर में भगवान राम और सीता का मजाक उड़ाने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था. इसके बाद AIIMS स्टूडेंट एसोसिएशन ने ट्विटर पर माफीनामा जारी किया था.
ये भी पढ़ें- दिल्ली AIIMS में छात्रों ने रामलीला में की गलत टिप्पणी, वीडियो वायरल होने पर मांगी माफी
मंगलवार को बजरंग दल के कार्यकर्ता दिल्ली AIIMS पहुंचे और उन छात्रों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की. वहीं मौके पर स्थानीय पुलिस भी AIIMS परिसर में मौजूद रही. पुलिस की बजरंग दल के कार्यकर्ताओं के साथ काफी समय तक नोक-झोंक होती रही.
स्टूडेंट यूनियन की ओर से एक दिन पहले ही इसको लेकर सोशल मीडिया पर माफीनामा पोस्ट किया गया था. इसमें छात्रों द्वारा किए गए काम को लेकर माफी मांगी जा रही है. साथ ही वीडियो में कह रहा है कि इसका मकसद किसी का दिल दुखाना नहीं था. हम सुनिश्चित करेंगे कि भविष्य में ऐसी गलती न हो.