ETV Bharat / state

गुड़िया वाली 'बच्ची' जकीरा आज होगी डिस्चार्ज, उपचार के लिए लिया गया था 'डॉल' का सहारा - गुड़िया

डॉक्टरों का कहना है कि विगत दिनों जकिरा बेड से गिर गई थी, जिसकी वजह से उसके कूल्हे में फैक्चर हो गया था. वहीं उसकी डॉल की मदद से उसकी हालत में काफी सुधार है.

गुड़िया वाली बच्ची के नाम से प्रसिद्ध जकीरा आज होगी डिस्चार्ज, etv bharat
author img

By

Published : Sep 3, 2019, 8:50 PM IST

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के लोक नायक जयप्रकाश अस्पताल में 11 माह की जकीरा के उपचार के लिए डॉक्टरों ने उसकी गुड़िया का सहारा लिया. वहीं मंगलवार को अब जकिरा को डिस्चार्ज किया जा रहा है.

गुड़िया वाली बच्ची के नाम से प्रसिद्ध जकीरा आज होगी डिस्चार्ज

दरअसल डॉक्टरों का कहना है कि विगत दिनों जकिरा बेड से गिर गई थी, जिसकी वजह से उसके कूल्हे में फैक्चर हो गया था. हालांकि, अब उसकी हालत में काफी सुधार है, जिसके बाद डिस्चार्ज की प्रक्रिया को पूरा किया जा रहा है.

डॉक्टर ने बताया क्यों डॉल पर लगाई प्लास्टर
हड्डी विभाग के डायरेक्टर डॉ. अजय गुप्ता ने बताया कि 11 महीने की जकीरा की हालत पर पहले से काफी सुधार है. यहां गौर करने वाली बात ये है कि जब बच्ची के शरीर पर प्लास्टर चढ़ाया गया था. तभी उसकी गुड़िया पर भी प्लास्टर चढ़ाया गया. क्योंकि बच्ची के बेहतर उपचार करने के लिए यह प्रयास काफी सफल रहा है.

डॉल को देख खुश हुई जकीरा
दरअसल जब 11 महीने की जकिरा बेड से गिर गई थी, तब डॉक्टरों को उसके इलाज में काफी दिक्कत आ रही थी. तभी जकिरा की मां ने बताया कि उसका एक डॉल से काफी लगाव है, उसके बाद डॉल को अस्पताल लाया गया. जिसे देख जकिरा खुश हो गई. तभी डॉक्टरों में डॉल पर प्लास्टर चढ़ाया उसके बाद जकिरा आसानी से प्लास्टर चढ़वा ली.

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के लोक नायक जयप्रकाश अस्पताल में 11 माह की जकीरा के उपचार के लिए डॉक्टरों ने उसकी गुड़िया का सहारा लिया. वहीं मंगलवार को अब जकिरा को डिस्चार्ज किया जा रहा है.

गुड़िया वाली बच्ची के नाम से प्रसिद्ध जकीरा आज होगी डिस्चार्ज

दरअसल डॉक्टरों का कहना है कि विगत दिनों जकिरा बेड से गिर गई थी, जिसकी वजह से उसके कूल्हे में फैक्चर हो गया था. हालांकि, अब उसकी हालत में काफी सुधार है, जिसके बाद डिस्चार्ज की प्रक्रिया को पूरा किया जा रहा है.

डॉक्टर ने बताया क्यों डॉल पर लगाई प्लास्टर
हड्डी विभाग के डायरेक्टर डॉ. अजय गुप्ता ने बताया कि 11 महीने की जकीरा की हालत पर पहले से काफी सुधार है. यहां गौर करने वाली बात ये है कि जब बच्ची के शरीर पर प्लास्टर चढ़ाया गया था. तभी उसकी गुड़िया पर भी प्लास्टर चढ़ाया गया. क्योंकि बच्ची के बेहतर उपचार करने के लिए यह प्रयास काफी सफल रहा है.

डॉल को देख खुश हुई जकीरा
दरअसल जब 11 महीने की जकिरा बेड से गिर गई थी, तब डॉक्टरों को उसके इलाज में काफी दिक्कत आ रही थी. तभी जकिरा की मां ने बताया कि उसका एक डॉल से काफी लगाव है, उसके बाद डॉल को अस्पताल लाया गया. जिसे देख जकिरा खुश हो गई. तभी डॉक्टरों में डॉल पर प्लास्टर चढ़ाया उसके बाद जकिरा आसानी से प्लास्टर चढ़वा ली.

Intro:एलएनजेपी से आज डिस्चार्ज होगी जकिरा, उपचार के लिए डॉल का लिया था सहारा

इस स्टोरी से जुड़ी बच्ची की वीडियो व्रेप से भेजी है उसे भी जोड़ लीजिएगा

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के लोक नायक जयप्रकाश अस्पताल में 11 माह की जकीरा के उपचार के लिए जहां डॉक्टरों ने उसकी गुड़िया का सहारा लिया तो वहीं मंगलवार को उसको डिस्चार्ज किया जा रहा है. डॉक्टरों का कहना है कि विगत दिनों जकिरा बेड से गिरने से कूल्हे में फैक्चर हुआ था.उसके बाद अब उसके हालत में काफी सुधार है, जिसके बाद डिस्चार्ज की प्रक्रिया को पूरा किया जा रहा है.


Body:हड्डी विभाग के डायरेक्टर डॉ अजय गुप्ता ने बताया कि 11 महीने की जकीरा की हालत पर पहले से काफी सुधार है. लेकिन सबसे अहम बात यह है कि उसके शरीर के ऊपरी हिस्से पर भी प्लास्टर चढ़ाया गया. लेकिन उसके प्लास्टर चढ़ाने से पहले उसकी गुड़िया के भी ऊपर के हिस्से में प्लास्टर चढ़ाया गया. उनका मानना है कि बच्ची का बेहतर उपचार करने करने के लिए यह प्रयास काफी सफल रहा है.फिलहाल बच्ची की हालत में काफी सुधार है, लेकिन अभी उसे घर पर बेड रेस्ट करने की जरूरत है.


Conclusion:गौरतलब है कि दरियागंज के रहने वाले परिवार की 11 माह की जकिरा बेड से गिर गई थी, जिसके बाद उसके कूल्हे में फेक्चर हुआ था. जिसके बाद बच्ची को एलएनजेपी अस्पताल लाया गया. लेकिन बच्ची को उपचार करने में डॉक्टरों को काफी दिक्कत हुई थी.बाद में जकिरा कई मां ने बताया कि उसका एक डॉल से काफी लगाव है, उसके बाद डॉल को अस्पताल लाया गया.उसे देख जकिरा काफी खुश हुई, इतना ही नहीं डॉक्टरों में इस बाबत पहले डॉल को फैक्चर चढ़ाया उसके बाद जकिरा को.यह बेहद ही चौकाने वाली बात है कि एक बच्ची के उपचार के लिए डॉक्टरों ने डॉल का सहारा लिया.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.