ETV Bharat / state

प्लास्टिक मुक्त अभियान के तहत डेनमार्क एंबेसी और MCD द्वारा निकाली गई जागरूकता रैली - प्लास्टिक मुक्त भारत अभियान

राजधानी में रविवार सुबह दिल्ली नगर निगम और डेनमार्क एंबेसी द्वारा जागरूकता रैली का आयोजन किया गया, जिसमें विभिन्न लोगों ने हिस्सा लिया और प्लास्टिक मुक्त भारत का संदेश दिया. इस मौके पर डेनमार्क एंबेसी के अधिकारी के साथ अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे.

Awareness rally organized by MCD
Awareness rally organized by MCD
author img

By

Published : Feb 5, 2023, 12:49 PM IST

जागरूकता रैली का हुआ आयोजन

नई दिल्ली: दिल्ली के चाणक्यपुरी स्थित डेनमार्क एंबेसी और दिल्ली नगर निगम सेंट्रल जोन के संयुक्त तत्वाधान में प्लास्टिक मुक्त भारत अभियान के तहत जागरूकता साइकिल रैली निकाली गई. इसमें करीब 100 लोगों ने हिस्सा लिया और स्वच्छ भारत मिशन और प्लास्टिक मुक्त भारत का संदेश दिया. इस रैली की शुरूआत डेनमार्क एंबेसी से की गई और समापन मूलचंद फ्लाईओवर पर किया गया. इस दौरान लोगों ने साइकिल से करीब 9 किलोमीटर का सफर तय किया.

इस साइकिल रैली का आयोजन, प्लास्टिक के इस्तेमाल से बढ़ते खतरों को लेकर लोगों को आगाह और पर्यावरण के प्रति जागरूक करने के लिए किया गया. रैली के समापन के दौरान लोगों को नुक्कड़ नाटक के जरिए गीले कूड़े, सूखे कूड़े के बारे में जानकारी दी गई. रैली में सेंट्रल जोन के सफाई कर्मचारी एवं अलग-अलग विभाग के अधिकारी भी शामिल हुए. सेंट्रल जोन के डीसी अमित शर्मा ने लोगों को शपथ भी दिलाई.

यह भी पढ़ें-World Wetlands Day: आर्द्रभूमि को संरक्षित करने पर जोर

इस अवसर पर सेंट्रल जोन के डिप्टी कमिश्नर अमित शर्मा ने कहा कि, हम प्लास्टिक पर इस कदर निर्भर हैं कि पानी की बोतल से लेकर लंच बॉक्स तक प्लास्टिक का ही इस्तेमाल करते हैं. लेकिन इसके दुष्प्रभाव को लेकर हम अंजान हैं. यह हमारे शरीर को कई तरह से नुकसान पहुंचाता है. उन्होंने यह भी बताया कि प्लास्टिक के निर्माण में उपयोग किए जाने वाले रसायन, शरीर के लिए बहुत हानिकारक हैं इसलिए इनका उपयोग करने से बचना चाहिए.

यह भी पढ़ें-Delhi zoo: चिड़ियाघर में पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता के लिए मैराथन का आयोजन

जागरूकता रैली का हुआ आयोजन

नई दिल्ली: दिल्ली के चाणक्यपुरी स्थित डेनमार्क एंबेसी और दिल्ली नगर निगम सेंट्रल जोन के संयुक्त तत्वाधान में प्लास्टिक मुक्त भारत अभियान के तहत जागरूकता साइकिल रैली निकाली गई. इसमें करीब 100 लोगों ने हिस्सा लिया और स्वच्छ भारत मिशन और प्लास्टिक मुक्त भारत का संदेश दिया. इस रैली की शुरूआत डेनमार्क एंबेसी से की गई और समापन मूलचंद फ्लाईओवर पर किया गया. इस दौरान लोगों ने साइकिल से करीब 9 किलोमीटर का सफर तय किया.

इस साइकिल रैली का आयोजन, प्लास्टिक के इस्तेमाल से बढ़ते खतरों को लेकर लोगों को आगाह और पर्यावरण के प्रति जागरूक करने के लिए किया गया. रैली के समापन के दौरान लोगों को नुक्कड़ नाटक के जरिए गीले कूड़े, सूखे कूड़े के बारे में जानकारी दी गई. रैली में सेंट्रल जोन के सफाई कर्मचारी एवं अलग-अलग विभाग के अधिकारी भी शामिल हुए. सेंट्रल जोन के डीसी अमित शर्मा ने लोगों को शपथ भी दिलाई.

यह भी पढ़ें-World Wetlands Day: आर्द्रभूमि को संरक्षित करने पर जोर

इस अवसर पर सेंट्रल जोन के डिप्टी कमिश्नर अमित शर्मा ने कहा कि, हम प्लास्टिक पर इस कदर निर्भर हैं कि पानी की बोतल से लेकर लंच बॉक्स तक प्लास्टिक का ही इस्तेमाल करते हैं. लेकिन इसके दुष्प्रभाव को लेकर हम अंजान हैं. यह हमारे शरीर को कई तरह से नुकसान पहुंचाता है. उन्होंने यह भी बताया कि प्लास्टिक के निर्माण में उपयोग किए जाने वाले रसायन, शरीर के लिए बहुत हानिकारक हैं इसलिए इनका उपयोग करने से बचना चाहिए.

यह भी पढ़ें-Delhi zoo: चिड़ियाघर में पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता के लिए मैराथन का आयोजन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.