नई दिल्ली: दुर्घटनाओं के कारण लोगों में होने वाले ट्रॉमा और उसके प्रभावों को लेकर जागरूकता बढ़ाने और लोगों को दुर्घटनाओं से बचाव के लिए दिल्ली के AIIMS अस्पताल में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. ट्रामा सेंटर में अस्मिता ग्रुप के द्वारा नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया. इस नाटक के माध्यम से लोगों को जागरूक किया गया. ताकि कोई अनहोनी न हो. नाटक के माध्यम से लोगों को बताया गया कि लोग अक्सर सड़क पर घायल व्यक्ति को इलाज के लिए ले जाने से बचते हैं जिसके कारण कई लोगों की समय पर इलाज न मिलने से मौत हो जाती है.
गौरतलब है कि, पूरे विश्व भर में हर साल सड़क दुर्घटनाओं के चलते लाखों लोग अपनी जान गवा बैठते हैं. सड़क दुर्घटना होने के कई कारण हैं जिसकी जागरूकता के लिए पूरे विश्व भर में 17 अक्टूबर को वर्ल्ड ट्रॉमा डे मनाया जाता है. इस दिन लोगों को जागरूक किया जाता है कि आप सड़क दुर्घटना से कैसे बच सकते हैं. सड़क दुर्घटना ना हो इसके लिए आप क्या बचाव कर सकते हैं. अगर किसी के साथ दुर्घटना होती है तो उसके उपचार के लिए क्या जरूरी है.
-
आघातों से सुरक्षा के लिए जागरुकता और सावधानी रखें। सजग और सतर्क रहें, अपना और दूसरों का जीवन सुरक्षित बनाएं।#WorldTraumaDay#HealthForAll pic.twitter.com/aPiLnGs5Yv
— Ministry of Health (@MoHFW_INDIA) October 17, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">आघातों से सुरक्षा के लिए जागरुकता और सावधानी रखें। सजग और सतर्क रहें, अपना और दूसरों का जीवन सुरक्षित बनाएं।#WorldTraumaDay#HealthForAll pic.twitter.com/aPiLnGs5Yv
— Ministry of Health (@MoHFW_INDIA) October 17, 2023आघातों से सुरक्षा के लिए जागरुकता और सावधानी रखें। सजग और सतर्क रहें, अपना और दूसरों का जीवन सुरक्षित बनाएं।#WorldTraumaDay#HealthForAll pic.twitter.com/aPiLnGs5Yv
— Ministry of Health (@MoHFW_INDIA) October 17, 2023
सड़क परिवहन एवं राज्य मार्ग मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक 2021 में 4,12,432 सड़क दुर्घटना हुई इन दुर्घटनाओं में 1,53,972 लोगों ने अपनी जान गवाई जबकि 3,84,448 लोग घायल हुए हैं. आंकड़ों के अनुसार हमारे देश में लगभग हर 1.9 मिनट में एक सड़क दुर्घटना होती है.
अधिक जानकारी देते हुए AIIMS के डॉक्टर कामरान फारूकी ने बताया कि, "वर्ल्ड ट्रॉमा डे के मौके पर मैं लोगों से अपील करना चाहूंगा कि आप ट्रैफिक रूल्स का पालन करें ट्रैफिक नियम आप सभी के फायदे के लिए बनाए गए हैं. नियमों का पालन करेंगे तो रोड एक्सीडेंट भी कम होगा. साथ ही सड़क हादसे में घायल लोगों की मदद के लिए संकोच न करें जल्द उन्हें नजदीकी अस्पताल ले जाएं ताकि उनकी जान बचाई जा सके."
यह भी पढ़ें- World Trauma Day : कई मानसिक समस्याओं का कारण बन सकता है ट्रॉमा,विश्व ट्रॉमा दिवस विशेष