नई दिल्ली: देश भर में लगातार बढ़ते बाल यौन शोषण को लेकर समाधान अभियान संस्थान की डायरेक्टर अर्चना अग्निहोत्री और इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड के साझा प्रयास से बीते शाम पॉकेट 1 गोविंदपुरी में पोस्को एक्ट जागरुकता कार्यशाला का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि दक्षिणी दिल्ली से सांसद रमेश बिधूड़ी ने शिरकत की और पोस्को एक्ट के बारे में अभिभावकों और बच्चों को जागरूक किया. शुरुआत अस्मिता ग्रुप के नुक्कड़ नाटक से हुई और बाद में अभिभावकों और बच्चों को पॉस्को एक्ट के बारे में शॉर्ट फिल्म के माध्यम से गुड टच और बेड टच के बारे में जागरूक किया.
इस दौरान सांसद रमेश बिधूड़ी ने बताया कि बाल यौन शोषण से संबंधित अपराध के लिए भारतीय संविधान में प्रोटेक्शन ऑफ चिल्ड्रेन फ्रॉम सेक्सुअल ऑफेंसेज़ ऐक्ट (POCSO) 2012 के तहत जिम्मेदार अपराधी के लिए दंड का कड़ाई से अनुपालन किया जाता है. बाल यौन शोषण से पीड़ित बालक/बालिका को भावात्मक और मनोसामाजिक सहायता पहुंचाना अत्यन्त महत्वपूर्ण है.
वहीं, समाधान अभियान संस्था की डायरेक्टर अर्चना अग्निहोत्री ने कहा कि बच्चों के अभिभावकों को जागरूक किया गया कि आप अपने बच्चों के प्रति अपनी जिम्मेवारी को समझे. बच्चों से समय-समय पर उनका हाल-चाल पूछते रहे. यौन शोषण के खिलाफ जागरुकता को लेकर विभिन्न स्तर पर कैंपेन आयोजित कर पोस्को अधिनियम के प्रावधानों की जानकारी से भी अवगत कराया जाता है. विभाग द्वारा प्रतिवर्ष बाल सुरक्षा सप्ताह में सरकारी स्कूलों तथा आंगनवाड़ीयो में शिक्षकों और आंगनवाडी कार्यकर्ताओं के माध्यम से बच्चों को उसको अधिनियम के प्रावधानों की जानकारी के साथ गुड टच बेड टच के बारे में भी अवगत कराया जाता है. इसी क्रम में समाधान का आयोजन किया गया.
यह भी पढ़ें-दिल्ली की सड़कों पर लगेंगे एआई कैमरे, यातायात नियम तोड़ने वालों पर होगी कार्रवाई