नई दिल्ली: साउथ दिल्ली के सेलेक्ट सिटी वॉक मॉल में दिल्ली पुलिस और स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की तरफ से लोगों को जागरूक करने के लिए कार्यक्रम किया गया. इसमें एसबीआई के कर्मचारियों ने मॉल के अंदर लोगों को ऑनलाइन फ्रॉड, प्रॉपर्टी फ्रॉड आदि की जानकारियां दीं.
ये भी पढ़ेंःनोएडा: 24 घंटे में 4 नए कोरोना संक्रमित, एक डिस्चार्ज
फ्रॉड से बचने के बताए तरीके
दिल्ली पुलिस और एसबीआई बैंक कर्मचारियों ने यह बताया कि किसी भी तरह के फ्रॉड से कैसे बचा जा सकता है. इसके लिए लोगों को पंपलेट बांटे. बैंक कर्मचारियों ने बताया कि अगर कोई किसी भी कंपनी से फोन करता है या आपका पिनकोड या पीछे का डिजिट नंबर मांगता है, तो वह नंबर नहीं दें. अगर आपको कोई बिल्डर प्रॉपर्टी देने या सस्ते में देने की बात करता है. तो उसके भी झांसे में ना आएं. इसके लिए सतर्क रहें और अगर कोई परेशान करता है तो तुरंत दिल्ली पुलिस से संपर्क करें.