नई दिल्ली: दक्षिणी दिल्ली के साकेत इलाके में ऑटो चालकों का कहना है कि भले ही लॉकडाउन के चौथे चरण में ऑटो चलाने की छूट मिल गई हो, लेकिन व्यवसाय पूरी तरह से ठप पड़ा है. आलम यह है कि सुबह से लेकर रात तक ऑटो के गैस के पैसे निकालना भी मुश्किल हो रहा है. जिससे चालकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
घर का खर्चा निकलना हो रहा है मुश्किल
दक्षिणी दिल्ली के साकेत इलाके में ईटीवी भारत की टीम ने पहुंचकर ऑटो चालकों से बात की तो उन्होंने बताया कि लॉकडाउन के कारण उन्हें सवारियां नहीं मिल पा रही हैं. सुबह से लेकर शाम तक गैस के पैसे भी बड़ी मुश्किल से निकल रहे हैं. जिससे घर का खर्चा निकलना भी मुश्किल हो रहा है.