ETV Bharat / state

दिल्ली में ऑटो चालक ने पेश की ईमानदारी की मिसाल, लौटाया छात्रा का कीमती सामान से भरा बैग - ऑटो चालक ने छात्रा को उसका बैग लौटाया

Auto driver returns bag full of valuables: राजधानी में एक ऑटो चालक ने छात्रा का बैग वापस कर ईमानदारी की नजीर पेश की है. छात्रा सफर के दौरान अपना बैग ऑटो में ही भूल गई थी, जिसमें लैपटॉप आदि कीमती सामान थे. क्या है इसके पीछे की कहानी, आइए जानते हैं...

Auto driver returns bag full of valuables
Auto driver returns bag full of valuables
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Sep 6, 2023, 7:35 PM IST

Updated : Sep 6, 2023, 8:58 PM IST

ऑटो चालक ने दिखाई ईमानदारी

नई दिल्ली: आज के समय में लगातार अपराध के नए-नए तरीके सामने आ रहे हैं. ऐसे में जब ईमानदारी के किस्से सामने आते हैं तो सभी का ध्यान अपनी ओर खींच लेते हैं. राजधानी में ऐसा ही एक मामला सामने आया है, जिसमें ईमानदारी की मिसाल पेश करते हुए ऑटो चालक ने छात्रा को उसका बैग लौटाया, जिसे वह यात्रा के दौरान ऑटो में भूल गई थी. इस बैग में टैबलेट व लैपटॉप आदि कीमती सामान थे, जिसे पाकर छात्रा ने राहत की सांस ली.

बैग में देखा महंगा सामान: दरअसल रविवार, तीन सितंबर को छात्रा ने ऑटो बुक की, जिसके बाद शंकर विहार में उतरने पर वह अपना बैग वहीं भूल गई. जब ऑटो में दूसरी सवारी बैठी तो उसने ऑटो चालक रविंद्र को बैग के बारे में बताया. इसके बाद ऑटो चालक ने वापस जाकर छात्रा को खोजा, लेकिन वह नहीं मिली. जिस पर रविंद्र वह बैग अपने घर ले गया. जब उसकी बच्ची ने बैग खोला और बताया कि इसमें बहुत महंगा सामान है. इस पर रविंद्र ने कहा कि ये सामान जिसका है, उसे वापस दे दिया जाएगा.

छात्रा ने ऐसे किया धन्यवाद: इसके बाद मंगलवार को छात्रा ने ऑटो चालक के नंबर पर कॉल किया तो रविंद्र ने उसे कहा कि सामान सुरक्षित है और बैग लौटाने के लिए घर का पता मांगा. इसके बाद ऑटो चालक रविंद्र बताए गए पते पर छात्रा के घर पहुंचा और बैग लौटा दिया. इस पर छात्रा ने ऑटो चालक का धन्यवाद किया और उसे दो हजार रुपये भी दिए. इस दौरान छात्रा के परिवार वालों ने रविंद्र का मुंह भी मीठा कराया और गेट तक छोड़ा. ऑटो चालक ने कहा कि उसे इस सामान का कोई लालच नहीं था और उसे खुशी है कि यह सामान सही सलामत छात्रा के पास पहुंच गया.

यह भी पढ़ें-जन्माष्टमी के लिए तैयार हुआ जनपथ मार्केट, मोर पंख और राधा कृष्ण की आकृति में मिल रही आर्टिफिशियल ज्वेलरी

यह भी पढ़ें-India Vs Bharat Issue: देश का नाम 'भारत या 'इंडिया', जानें दिल्ली के युवाओं की राय

ऑटो चालक ने दिखाई ईमानदारी

नई दिल्ली: आज के समय में लगातार अपराध के नए-नए तरीके सामने आ रहे हैं. ऐसे में जब ईमानदारी के किस्से सामने आते हैं तो सभी का ध्यान अपनी ओर खींच लेते हैं. राजधानी में ऐसा ही एक मामला सामने आया है, जिसमें ईमानदारी की मिसाल पेश करते हुए ऑटो चालक ने छात्रा को उसका बैग लौटाया, जिसे वह यात्रा के दौरान ऑटो में भूल गई थी. इस बैग में टैबलेट व लैपटॉप आदि कीमती सामान थे, जिसे पाकर छात्रा ने राहत की सांस ली.

बैग में देखा महंगा सामान: दरअसल रविवार, तीन सितंबर को छात्रा ने ऑटो बुक की, जिसके बाद शंकर विहार में उतरने पर वह अपना बैग वहीं भूल गई. जब ऑटो में दूसरी सवारी बैठी तो उसने ऑटो चालक रविंद्र को बैग के बारे में बताया. इसके बाद ऑटो चालक ने वापस जाकर छात्रा को खोजा, लेकिन वह नहीं मिली. जिस पर रविंद्र वह बैग अपने घर ले गया. जब उसकी बच्ची ने बैग खोला और बताया कि इसमें बहुत महंगा सामान है. इस पर रविंद्र ने कहा कि ये सामान जिसका है, उसे वापस दे दिया जाएगा.

छात्रा ने ऐसे किया धन्यवाद: इसके बाद मंगलवार को छात्रा ने ऑटो चालक के नंबर पर कॉल किया तो रविंद्र ने उसे कहा कि सामान सुरक्षित है और बैग लौटाने के लिए घर का पता मांगा. इसके बाद ऑटो चालक रविंद्र बताए गए पते पर छात्रा के घर पहुंचा और बैग लौटा दिया. इस पर छात्रा ने ऑटो चालक का धन्यवाद किया और उसे दो हजार रुपये भी दिए. इस दौरान छात्रा के परिवार वालों ने रविंद्र का मुंह भी मीठा कराया और गेट तक छोड़ा. ऑटो चालक ने कहा कि उसे इस सामान का कोई लालच नहीं था और उसे खुशी है कि यह सामान सही सलामत छात्रा के पास पहुंच गया.

यह भी पढ़ें-जन्माष्टमी के लिए तैयार हुआ जनपथ मार्केट, मोर पंख और राधा कृष्ण की आकृति में मिल रही आर्टिफिशियल ज्वेलरी

यह भी पढ़ें-India Vs Bharat Issue: देश का नाम 'भारत या 'इंडिया', जानें दिल्ली के युवाओं की राय

Last Updated : Sep 6, 2023, 8:58 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.