ETV Bharat / state

क्या ATM मशीन के अंदर ही लगी है आपको ठगने वाली डिवाइस, जानिए वायरल वीडियो का सच - ATM मशीन

दक्षिणी दिल्ली के अर्जुन नगर इलाके से एक वीडियो वायरल हुआ है. जिसमें ATM मशीन से चीटिंग की घटना सामने आई है.

ATM मशीन में ठगने वाली चिप etv bharat
author img

By

Published : Aug 26, 2019, 1:35 PM IST

नई दिल्ली: आज के दौर में ATM मशीन में होने वाली चीटिंग की बात बहुत आम हो चली है. दक्षिणी दिल्ली के अर्जुन नगर इलाके से एक वीडियो वायरल हुआ है. जिसमें दिखाया जा रहा है की ATM मशीन के अंदर कैमरे और ATM कार्ड क्लोनिंग मशीन लगी हुई है.

ATM मशीन में ठगने वाली चिप

दक्षिणी दिल्ली के अर्जुन नगर इलाके का वीडियो
सबसे पहले इस वीडियो को देखिए. दावा है कि यह वीडियो 23 अगस्त को दक्षिणी दिल्ली के अर्जुन नगर इलाके में बनाया गया है. इस वीडियो में दिखाया जा रहा है कि ATM मशीन में जहां पिन नंबर डाला जाता है. उसके ऊपर कैसे शातिर तरीके से कैमरा लगाया गया है. वहीं दूसरी तस्वीर जहां कार्ड लगाते हैं वहां पर कार्ड को टोनिंग करने के लिए भी डिवाइस लगाया गया है. जो शख्स वीडियो बना रहा है इस बात के लिए लोगों को जागरूक भी कर रहा है कि ATM में कैसे चीटिंग होती है. आपके खून पसीने की कमाई कैसे बिना आपकी जानकारी के किसी और के जेब में चली जाती है. यह सारी बातें इस वीडियो में बताई और दिखाई जा रही हैं.

ग्राउंड जीरो पर ईटीवी भारत की टीम
ईटीवी भारत की टीम इस वीडियो की पड़ताल करते हुए अर्जुन नगर इलाके में पहुंची. बहुत छानबीन के बाद आखिर हम उस ATM तक पहुंच गए. हमने इस वीडियो के बारे में जब लोगों से बात की तो लोगों ने इस बात की पुष्टि की कि हां यह इसी ATM का वीडियो है. जिसे किसी ने 23 अगस्त की रात लगभग 9 बजे बनाई थी. वीडियो की पड़ताल के बाद हम ATM की जांच करने जाते हैं. जिस वक्त हम ATM के अंदर घुसे उस समय ATM रिपेयर करने वाले कुछ लोग ATM के अंदर ही थे. हालांकि उन्होंने अपना चेहरा दिखाने से मना कर दिया. जिस ATM में यह मशीन लगी थी. आप देख सकते हैं मशीन निकालने के बाद वह जगह कितनी खाली है.


CCTV कैमरे में कैद आरोपी
ATM में जो कर्मचारी मौजूद हैं उन्होंने हमें CCTV की एक तस्वीर दिखाई. जिस पर इन लोगों को पूरा शक है. किसी आदमी ने इस कार्ड को लगाया है कर्मचारियों ने उस फोटो को हमसे साझा भी किया. ATM के अंदर 2 CCTV कैमरे भी लगे हैं कर्मचारियों ने हमें बताया इन CCTV में जिसने यह सारी मशीनरी लगाई है. उसकी सारी करतूत कैमरे में कैद हो गई है. हमने कर्मचारी से बात करने की कोशिश की लेकिन उसने कैमरे पर कुछ भी बोलने से इंकार कर दिया.

नई दिल्ली: आज के दौर में ATM मशीन में होने वाली चीटिंग की बात बहुत आम हो चली है. दक्षिणी दिल्ली के अर्जुन नगर इलाके से एक वीडियो वायरल हुआ है. जिसमें दिखाया जा रहा है की ATM मशीन के अंदर कैमरे और ATM कार्ड क्लोनिंग मशीन लगी हुई है.

ATM मशीन में ठगने वाली चिप

दक्षिणी दिल्ली के अर्जुन नगर इलाके का वीडियो
सबसे पहले इस वीडियो को देखिए. दावा है कि यह वीडियो 23 अगस्त को दक्षिणी दिल्ली के अर्जुन नगर इलाके में बनाया गया है. इस वीडियो में दिखाया जा रहा है कि ATM मशीन में जहां पिन नंबर डाला जाता है. उसके ऊपर कैसे शातिर तरीके से कैमरा लगाया गया है. वहीं दूसरी तस्वीर जहां कार्ड लगाते हैं वहां पर कार्ड को टोनिंग करने के लिए भी डिवाइस लगाया गया है. जो शख्स वीडियो बना रहा है इस बात के लिए लोगों को जागरूक भी कर रहा है कि ATM में कैसे चीटिंग होती है. आपके खून पसीने की कमाई कैसे बिना आपकी जानकारी के किसी और के जेब में चली जाती है. यह सारी बातें इस वीडियो में बताई और दिखाई जा रही हैं.

ग्राउंड जीरो पर ईटीवी भारत की टीम
ईटीवी भारत की टीम इस वीडियो की पड़ताल करते हुए अर्जुन नगर इलाके में पहुंची. बहुत छानबीन के बाद आखिर हम उस ATM तक पहुंच गए. हमने इस वीडियो के बारे में जब लोगों से बात की तो लोगों ने इस बात की पुष्टि की कि हां यह इसी ATM का वीडियो है. जिसे किसी ने 23 अगस्त की रात लगभग 9 बजे बनाई थी. वीडियो की पड़ताल के बाद हम ATM की जांच करने जाते हैं. जिस वक्त हम ATM के अंदर घुसे उस समय ATM रिपेयर करने वाले कुछ लोग ATM के अंदर ही थे. हालांकि उन्होंने अपना चेहरा दिखाने से मना कर दिया. जिस ATM में यह मशीन लगी थी. आप देख सकते हैं मशीन निकालने के बाद वह जगह कितनी खाली है.


CCTV कैमरे में कैद आरोपी
ATM में जो कर्मचारी मौजूद हैं उन्होंने हमें CCTV की एक तस्वीर दिखाई. जिस पर इन लोगों को पूरा शक है. किसी आदमी ने इस कार्ड को लगाया है कर्मचारियों ने उस फोटो को हमसे साझा भी किया. ATM के अंदर 2 CCTV कैमरे भी लगे हैं कर्मचारियों ने हमें बताया इन CCTV में जिसने यह सारी मशीनरी लगाई है. उसकी सारी करतूत कैमरे में कैद हो गई है. हमने कर्मचारी से बात करने की कोशिश की लेकिन उसने कैमरे पर कुछ भी बोलने से इंकार कर दिया.

Intro:आज के दौर में एटीएम मशीन में होने वाली चीटिंग की बात बहुत आम हो चली है दक्षिणी दिल्ली के अर्जुन नगर इलाके से एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें दिखाया जा रहा है की एटीएम मशीन के अंदर कैमरे और एटीएम कार्ड क्लोनिंग मशीन लगा हुआ है 23 अगस्त के वायरल वीडियो की सच्चाई क्या है हम आपको इस रिपोर्ट में दिखाने वाले हैं

Body:सबसे पहले इस वीडियो को देखिए दावा है यह वीडियो 23 अगस्त को दक्षिणी दिल्ली के अर्जुन नगर इलाके में बनाया गया है इस वीडियो में दिखाया जा रहा है की एटीएम मशीन में जहां पिन नंबर डाला जाता है उसके ऊपर कैसे शातिर तरीके से कैमरा लगाया गया है वहीं दूसरी तस्वीर जहां कार्ड लगाते हैं वहां पर कार्ड को टोनिंग करने के लिए भी डिवाइस लगाया गया है जो शख्स वीडियो बना रहा है इस बात के लिए लोगों को जागरूक भी कर रहा है की एटीएम में कैसे चीटिंग होती है आपके खून पसीने की कमाई कैसे बिना आपकी जानकारी के किसी और के जेब में चली जाती है यह सारी बातें इस वीडियो में बताई जा रही है और दिखाई भी जा रही है हमारी टीम इस वीडियो की पड़ताल करते हुए अर्जुन नगर इलाके पहुंची काफी छानबीन के बाद आखिर हम उस एटीएम तक पहुंच गए हमने इस वीडियो के बारे में जब लोगों से बात की तो लोगों ने इस बात की पुष्टि की कि हां यह इसी एटीएम का वीडियो है जिसे किसी ने 23 अगस्त की रात लगभग 9:00 बजे बनाई थी

Byte:- सोहेल स्थानीय व्यक्ति

वीडियो की पड़ताल के बाद हम एटीएम की जांच करने का है जिस वक्त हम एटीएम के अंदर घुसे हैं उस समय एटीएम रिपेयर करने वाले कुछ लोग एटीएम के अंदर ही थे हालांकि उन्होंने अपना चेहरा दिखाने से मना कर दिया जिस एटीएम में यह मशीन लगा था और मशीन निकालने के बाद आप देख सकते हैं कि वह जगह कितना खाली है एटीएम में जो कर्मचारी मौजूद है उन्होंने हमें सीसीटीवी की एक तस्वीर दिखाएं जिस पर इन लोगों को पूरा शक है किसी आदमी ने इस कार्ड को लगाया है कर्मचारियों ने उस फोटो को हमसे साझा भी किया एटीएम के अंदर 2 सीसीटीवी कैमरे भी लगे हैं कर्मचारियों ने हमें बताया इन सीसीटीवी में जिसने यह सारी मशीनरी लगाई है उसकी सारी करतूत कैद हुई है हमने कर्मचारी से बात करने की कोशिश की लेकिन उसने कैमरे पर कुछ भी बोलने से इंकार कर दिया

Byte:- पिंक टीशर्ट में कैमरे पर कुछ नहीं बोलता व्यक्ति

Conclusion:हमारी पूरी पड़ताल में इस वीडियो को सच साबित करके दिखाया है अब बारी आम लोगों की है हर आदमी जो एटीएम इस्तेमाल करता है अगर अपनी गाड़ी कमाई को बर्बाद होने से बचाना है तो आप भी इसी तरह से जागरूक रहिए एटीएम इस्तेमाल करते वक्त पिन मशीन के ऊपर कैमरे की जांच कर ले साथ ही जहां आप कार्ड लगाते हैं उसे एक बार हाथों से हिला कर जरूर देखें तभी आपकी गाड़ी कमाई की रखवाली हो पाएगी फिलहाल इस पूरे मामले में दिल्ली पुलिस को किसी ने भी शिकायत नहीं की है मामला अभी तक स्थानीय पुलिस की जानकारी में भी नहीं है हालांकि यह वीडियो वायरल होकर पूरे भारत में फैल गया है देखना यह है इस वायरल वीडियो की जानकारी के बाद प्रशासन के तरफ से किस तरह से कार्रवाई की जा रही है
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.