नई दिल्ली: दिल्ली में विधानसभा चुनाव की घोषणा हो चुकी है और राजनीतिक पार्टियां चुनावी रणनीति बनाने में जुट गई है. वहीं बीजेपी अपनी चुनावी रणनीति की कमान बीजेपी के अन्य राज्यों के नेताओं और मंत्रियों को देती हुई नजर आ रही है.
इसी क्रम में मालवीय नगर विधानसभा सीट के प्रभारी यूपी सरकार के दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री अशोक कुमार गोयल को बनाया गया है. वह मालवीय नगर विधानसभा क्षेत्र के चुनावी रणनीति को देख रहे हैं. उनके चुनावी रणनीति पर उनसे खास बातचीत ईटीवी भारत ने की.
30 हजार वोटों से चुनाव जीतेगी बीजेपी मालवीय नगर सीट
यूपी सरकार के मान्यता प्राप्त राज्यमंत्री और उपाध्यक्ष व्यापारी कल्याण बोर्ड उत्तर प्रदेश अशोक कुमार गोयल ने बताया कि वह पार्टी के समर्पित कार्यकर्ता हैं और उनको पार्टी के द्वारा मालवीय नगर सीट की जिम्मेवारी दी गई है और उनका कहना है कि मालवीय नगर विधानसभा के सभी कार्यकर्ता सक्रियता से बीजेपी को चुनाव जिताने में लगे हुए हैं.
मालवीय नगर विधानसभा में 3 वार्ड हैं और तीनों पर हम चुनाव जीते हैं. साथ ही उनका कहना है कि लोकसभा चुनाव में भी हमको यहां से अच्छी खासी लीड मिली थी, इसलिए हम आगामी विधानसभा चुनाव में मालवीय नगर सीट से 30 हजार वोटों से चुनाव जीतने में कामयाब होंगे.
दिल्ली चलें भाजपा के संग
अशोक कुमार गोयल ने बताया कि हम संगठन जनसंपर्क और भाजपा के नीतियों के बल पर जनता के बीच पहुंचेंगे. साथ ही उन्होंने कहा कि केजरीवाल झूठ, झंझट और भ्रष्टाचार का मिश्रण है. उन्होंने अपने गुरु अन्ना हजारे को धोखा दिया. साथ ही वह कभी एलजी से लड़े, कभी मोदी सरकार से लड़ाई की, कभी इंडिया गेट पर जाकर धरना दिया.
साथ ही उन्होंने कहा कि सीएए के विरोध में जिस तरीके से लोगों ने देखा उनके विधायक सरेआम लोगों को बरगलाते हुए आए इससे साबित होता है कि केजरीवाल कहीं मोदी विरोध के चक्कर में देश का विरोध कर रहे हैं, इसका हिसाब जनता करेगी.