ETV Bharat / state

अरविंद केजरीवाल ने एमसीडी चुनाव से पहले खेला 'दांव', RWA प्रेजिडेंट मेंबर्स के साथ किया संवाद

author img

By

Published : Dec 1, 2022, 7:58 PM IST

दिल्ली सीएम केजरीवाल ने गुरुवार को आरडब्ल्यूए प्रेजिडेंट मेंबर्स के साथ बैठक की और उनसे संवाद (meeting with President members of RWA) किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि आरडब्ल्यूए के सशक्त होने से दिल्ली के लोग सशक्त बनेंगे.

meeting with President members of RWA
meeting with President members of RWA

नई दिल्ली: राजधानी में एमसीडी चुनाव से पहले दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने बड़ा दांव खेला है. केजरीवाल ने वादा किया है कि एमसीडी में आप की सरकार बनते ही आरडब्ल्यूए (रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन) को मिनी पार्षद का दर्जा दिया जाएगा. साथ ही यह भी कहा है कि वे आरडब्ल्यूए को सशक्त बनाएंगे. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गुरुवार को मालवीय नगर विधानसभा क्षेत्र के पंचशील क्लब में दिल्ली के सभी आरडब्ल्यूए प्रेजिडेंट मेंबर्स के साथ मीटिंग की (meeting with President members of RWA). जिसमें दिल्ली के अलग-अलग विधानसभा क्षेत्र से आरडब्ल्यूए प्रेसिडेंट, जनरल सेक्रेटरी सहित अन्य सदस्य शामिल हुए.

इस दौरान CM केजरीवाल ने कहा कि आरडब्ल्यूए के सशक्त बनने से दिल्ली के लोग सशक्त बनेंगे. बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि दिल्ली के लोग बीजेपी से त्रस्त हैं. हम लोगों को आजादी देंगे और एमसीडी आम लोगों के लिए होगी. साथ ही हम लोगों को भ्रष्टाचार मुक्त एमसीडी देंगे. बैठक में मुख्यमंत्री के सामने दिल्ली के अलग-अलग इलाकों से आए सोसाइटी के प्रेसिडेंट ने अपनी समस्याओं को रखा.

अरविंद केजरीवाल ने आरडब्ल्यूए प्रेजिडेंट मेंबर्स साथ किया संवाद

इस दौरान उन्होंने कहा कि हमें अपने सोसाइटी के गेट पर तैनाती के लिए सरकार कोई गार्ड या सिविल डिफेंस कर्मचारी मुहैया कराए. साथ ही सरकार की तरफ से आरडब्ल्यूए को चलाने के लिए वेतन भी दिया जाए. उन्होंने यह भी कहा कि इसके अलावा सरकार द्वारा एक ऑफिस भी दिया जाए जो पूरी तरह से फर्निश्ड हो.

यह भी पढ़ें-AAP के चार क्षेत्रीय नेता BJP में शामिल, पूर्व केंद्रीय मंत्री विजय गोयल ने दिलाई सदस्यता

केजरीवाल ने लोगों की इन सारी बातों को सुना और सत्ता में आने के बाद उन्हें हर सुविधा देने का वादा भी किया. मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारा मकसद जनता को दिल्ली का मालिक बनाना है. उन्होंने कहा, 'अगर आप एमसीडी में सत्ता में आती है, तो हम जनता चलाएगी एमसीडी अभियान शुरू करेंगे'. यहां आरडब्ल्यूए को 'मिनी पार्षद' का दर्जा दिया जाएगा. हम वास्तव में आरडब्ल्यूए को सशक्त बनाने जा रहे हैं और हम उन्हें राजनीतिक और वित्तीय शक्तियां देंगे.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

नई दिल्ली: राजधानी में एमसीडी चुनाव से पहले दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने बड़ा दांव खेला है. केजरीवाल ने वादा किया है कि एमसीडी में आप की सरकार बनते ही आरडब्ल्यूए (रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन) को मिनी पार्षद का दर्जा दिया जाएगा. साथ ही यह भी कहा है कि वे आरडब्ल्यूए को सशक्त बनाएंगे. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गुरुवार को मालवीय नगर विधानसभा क्षेत्र के पंचशील क्लब में दिल्ली के सभी आरडब्ल्यूए प्रेजिडेंट मेंबर्स के साथ मीटिंग की (meeting with President members of RWA). जिसमें दिल्ली के अलग-अलग विधानसभा क्षेत्र से आरडब्ल्यूए प्रेसिडेंट, जनरल सेक्रेटरी सहित अन्य सदस्य शामिल हुए.

इस दौरान CM केजरीवाल ने कहा कि आरडब्ल्यूए के सशक्त बनने से दिल्ली के लोग सशक्त बनेंगे. बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि दिल्ली के लोग बीजेपी से त्रस्त हैं. हम लोगों को आजादी देंगे और एमसीडी आम लोगों के लिए होगी. साथ ही हम लोगों को भ्रष्टाचार मुक्त एमसीडी देंगे. बैठक में मुख्यमंत्री के सामने दिल्ली के अलग-अलग इलाकों से आए सोसाइटी के प्रेसिडेंट ने अपनी समस्याओं को रखा.

अरविंद केजरीवाल ने आरडब्ल्यूए प्रेजिडेंट मेंबर्स साथ किया संवाद

इस दौरान उन्होंने कहा कि हमें अपने सोसाइटी के गेट पर तैनाती के लिए सरकार कोई गार्ड या सिविल डिफेंस कर्मचारी मुहैया कराए. साथ ही सरकार की तरफ से आरडब्ल्यूए को चलाने के लिए वेतन भी दिया जाए. उन्होंने यह भी कहा कि इसके अलावा सरकार द्वारा एक ऑफिस भी दिया जाए जो पूरी तरह से फर्निश्ड हो.

यह भी पढ़ें-AAP के चार क्षेत्रीय नेता BJP में शामिल, पूर्व केंद्रीय मंत्री विजय गोयल ने दिलाई सदस्यता

केजरीवाल ने लोगों की इन सारी बातों को सुना और सत्ता में आने के बाद उन्हें हर सुविधा देने का वादा भी किया. मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारा मकसद जनता को दिल्ली का मालिक बनाना है. उन्होंने कहा, 'अगर आप एमसीडी में सत्ता में आती है, तो हम जनता चलाएगी एमसीडी अभियान शुरू करेंगे'. यहां आरडब्ल्यूए को 'मिनी पार्षद' का दर्जा दिया जाएगा. हम वास्तव में आरडब्ल्यूए को सशक्त बनाने जा रहे हैं और हम उन्हें राजनीतिक और वित्तीय शक्तियां देंगे.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.