ETV Bharat / state

सोशल मीडिया पर हथियार के साथ वीडियो डालना पड़ा भारी, फिल्म देखकर गैंगस्टर के रोल से हुआ था प्रभावित - impressed by gangsters role after watching film

दिल्ली में एक युवक को सोशल मीडिया पर हथियार के साथ वीडियो डालना भारी पड़ा गया. युवक ने पिस्तौल के साथ वीडियो पोस्ट किया था. वीडियो वायरल होने पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह फिल्म देखकर गैंगस्टर के रोल से प्रेरित हुआ था.

Etv Bharatc
Etv Bharatc
author img

By

Published : Apr 5, 2023, 9:10 PM IST

नई दिल्ली: दक्षिणी दिल्ली जिला के नारकोटिक्स स्क्वायड की टीम ने एक गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए अवैध हथियार के साथ एक आरोपी को दबोचा है. आरोपी की गिरफ्तारी के साथ एक देसी पिस्तौल और एक जिंदा कारतूस बरामद किया गया है. आरोपी ने अवैध हथियार के साथ सोशल मीडिया पर वीडियो अपलोड किया था. वीडियो वायरल होने के बार पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी को पर पहले से ही 4 आपराधिक मामले दर्ज बताए जा रहे हैं.

दक्षिणी दिल्ली जिला पुलिस उपायुक्त चंदन चौधरी ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि नारकोटिक्स स्क्वायड की टीम को एक गुप्त सूचना मिली कि अवैध हथियार रखने वाला एक अपराधी, जिसने मशहूर होने के लिए अपना वीडियो सोशल मीडिया पर प्रसारित किया था. वह मछली बाजार, पुष्प विहार में घूम रहा है. सूचना को वरिष्ठ अधिकारियों के साथ साझा किया गया, जिसके बाद छापेमारी के लिए टीम का गठन किया. जानकारी को और विकसित किया गया.

इनपुट के अनुसार टीम में मछली बाजार पुष्पा साकेत के पास एक जाल बिछाया और मुखबिर के इशारे पर आरोपी को दबोच लिया. पूछताछ में उसकी पहचान आलम के रूप में हुई. उसकी निशानदेही पर एक देसी पिस्तौल और एक जिंदा कारतूस बरामद किया गया. पूछताछ के दौरान उसने खुलासा किया कि वह बॉलीवुड की एक फिल्म शूटआउट एट लोखंडवाला में माया भाई के करैक्टर से बहुत प्रेरित था. उसने एक सप्ताह पहले वीडियो शूट किया और अपराधियों के बीच मशहूर होने के लिए उसे शेयर कर दिया. फिलहाल शस्त्र अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है.

लॉरेंस बिश्नोई संपत नेहरा गैंग के दो सदस्य गिरफ्तार

दिल्ली स्पेशल सेल की टीम में अंतर राज्य अवैध हथियारों की तस्करी करने वाले एक सिंडिकेट का पर्दाफाश करते हुए लॉरेंस बिश्नोई संपत नेहरा गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों की गिरफ्तारी के साथ पुलिस ने इनके कब्जे से जिंदा कारतूस 8 पिस्तौल और 8 मैगजीन बरामद की है. गुप्त सूचना के आधार पर गिरोह के सदस्यों को स्पेशल सेल की टीम ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी पंजाबी गैंगस्टर और हार्डकोर अपराधी एमपी स्थित हथियार सप्लायर से आधुनिक हथियार खरीद रहे थे. गिरफ्तार आरोपी व्यक्ति की पहचान आदित्य राजपूत उर्फ काका और कुलदीप सिंह उर्फ माखन के रूप में की गई है.

इसे भी पढ़ें: Deepak Boxer arrested: कोर्ट ने गैंगस्टर दीपक उर्फ बॉक्सर को आठ दिन की पुलिस हिरासत में भेजा

नई दिल्ली: दक्षिणी दिल्ली जिला के नारकोटिक्स स्क्वायड की टीम ने एक गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए अवैध हथियार के साथ एक आरोपी को दबोचा है. आरोपी की गिरफ्तारी के साथ एक देसी पिस्तौल और एक जिंदा कारतूस बरामद किया गया है. आरोपी ने अवैध हथियार के साथ सोशल मीडिया पर वीडियो अपलोड किया था. वीडियो वायरल होने के बार पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी को पर पहले से ही 4 आपराधिक मामले दर्ज बताए जा रहे हैं.

दक्षिणी दिल्ली जिला पुलिस उपायुक्त चंदन चौधरी ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि नारकोटिक्स स्क्वायड की टीम को एक गुप्त सूचना मिली कि अवैध हथियार रखने वाला एक अपराधी, जिसने मशहूर होने के लिए अपना वीडियो सोशल मीडिया पर प्रसारित किया था. वह मछली बाजार, पुष्प विहार में घूम रहा है. सूचना को वरिष्ठ अधिकारियों के साथ साझा किया गया, जिसके बाद छापेमारी के लिए टीम का गठन किया. जानकारी को और विकसित किया गया.

इनपुट के अनुसार टीम में मछली बाजार पुष्पा साकेत के पास एक जाल बिछाया और मुखबिर के इशारे पर आरोपी को दबोच लिया. पूछताछ में उसकी पहचान आलम के रूप में हुई. उसकी निशानदेही पर एक देसी पिस्तौल और एक जिंदा कारतूस बरामद किया गया. पूछताछ के दौरान उसने खुलासा किया कि वह बॉलीवुड की एक फिल्म शूटआउट एट लोखंडवाला में माया भाई के करैक्टर से बहुत प्रेरित था. उसने एक सप्ताह पहले वीडियो शूट किया और अपराधियों के बीच मशहूर होने के लिए उसे शेयर कर दिया. फिलहाल शस्त्र अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है.

लॉरेंस बिश्नोई संपत नेहरा गैंग के दो सदस्य गिरफ्तार

दिल्ली स्पेशल सेल की टीम में अंतर राज्य अवैध हथियारों की तस्करी करने वाले एक सिंडिकेट का पर्दाफाश करते हुए लॉरेंस बिश्नोई संपत नेहरा गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों की गिरफ्तारी के साथ पुलिस ने इनके कब्जे से जिंदा कारतूस 8 पिस्तौल और 8 मैगजीन बरामद की है. गुप्त सूचना के आधार पर गिरोह के सदस्यों को स्पेशल सेल की टीम ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी पंजाबी गैंगस्टर और हार्डकोर अपराधी एमपी स्थित हथियार सप्लायर से आधुनिक हथियार खरीद रहे थे. गिरफ्तार आरोपी व्यक्ति की पहचान आदित्य राजपूत उर्फ काका और कुलदीप सिंह उर्फ माखन के रूप में की गई है.

इसे भी पढ़ें: Deepak Boxer arrested: कोर्ट ने गैंगस्टर दीपक उर्फ बॉक्सर को आठ दिन की पुलिस हिरासत में भेजा

For All Latest Updates

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.