नई दिल्लीः दक्षिण पश्चिम जिले की पुलिस टीम ने धोखाधड़ी करने के आरोप में 41 साल के महमेद शरीफ को गिरफ्तार किया है. दरअसल, महमेद शरीफ पर धोखाधड़ी कर होटल लीला पैलेस में रहने और वहां से लाखों का सामान चुराकर भागने का आरोप है. दिल्ली निवासी अनुपम दास गुप्ता ने थाना सरोजनी नगर में एक मामला दर्ज कराया, जिसमें उसने खुद का लीला होटल का महाप्रबंधक बताया और धोखाधड़ी को लेकर रिपोर्ट दर्ज कराई. उन्होंने आरोप लगाया कि आरोपी व्यक्ति महमेद शरीफ 1 अगस्त 2022 से द लीला पैलेस, नई दिल्ली में रुका हुआ था और वह 20 नवंबर 2022 को कीमती सामान के साथ होटल से भाग निकला. उस पर होटल का 23 लाख 46 हजार 413 रुपए का बिल बकाया है.
दक्षिण पश्चिम जिले के डीसीपी मनोज सी ने बताया कि फरार आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए एसीपी सुरेंद्र सिंह की देखरेख में टीम का गठन किया गया, जिसमें रणवीर सिंह, इंस्पेक्टर संजय कुंडू, हेड कांस्टेबल संदीप कुमार को शामिल किया गया. इसके बाद पुलिस फरार आरोपी की तलाश में जुट गई. तकनीकी निगरानी के आधार पर आरोपी महमेद शरीफ को आखिरकार 19 जनवरी 2023 को दक्षिण कन्नड़, कर्नाटक से गिरफ्तार कर लिया गया. आरोपी को नामित न्यायालय के समक्ष पेश किया गया. मामले की आगे की जांच की जा रही है.
आरोपी महमेद शरीफ ने एक फर्जी बिजनेस कार्ड के साथ होटल में चेक इन किया था और खुद को संयुक्त अरब अमीरात (महामहिम शेख फलाह बिन जायद अल नाहयान के कार्यालय) की सरकार का एक महत्वपूर्ण अधिकारी बताया था. उसने एक अगस्त 2022 को होटल में चेक इन करने पर संयुक्त अरब अमीरात का निवासी कार्ड भी दिया था. लगभग साढ़े तीन महीने रहने के बाद आरोपी 20 लाख रुपये का पोस्ट डेटेड चेक जमा करके होटल से कीमती सामान लेकर भाग गया. लेकिन अकॉउंट में पैसा अपर्याप्त होने के कारण चेक बाउंस हो गया, जिससे होटल के अधिकारियों को ये साफ हो गया कि उनके साथ बड़ा धोखा हुआ है.
ये भी पढ़ेंः Murder in Delhi: मोबाइल छीनने का किया विरोध तो नाबालिगों ने युवक की गला रेतकर की हत्या