नई दिल्ली: कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए लगातार साउथ दिल्ली जिला प्रशासन प्रवासी मजदूरों को उनके गृह जनपद भेजने का काम कर रही है. इसी कड़ी में कुछ प्रवासियों को उनके गृह राज्य मिजोरम भेजा जा रहा है.
बसों में बैठाने से पहले प्रवासियों की स्क्रीनिंग
साउथ दिल्ली के पुष्प विहार सेक्टर-1 के सरकारी स्कूल से करीब 15 सौ प्रवासियों को नॉर्थ ईस्ट राज्यों में भेजा जा रहा है. इनमें से फिलहाल भेज जा रहे प्रवासी मिजोरम जा रहे हैं. इन प्रवासियों को नई दिल्ली रेलवे स्टेशन भेजने के लिए 72 बसों का इंतजाम किया गया. बसों में बैठाने से पहले एसडीएम की देखरेख में सभी प्रवासियों की स्क्रीनिंग की गई. स्क्रीनिंग के बाद ही बसों को रवाना किया गया.
प्रवासियों को गृह राज्य भेजा
एसडीएम कपिल चौधरी का कहना था कि सभी प्रवासियों को खाने का सामान दिया गया. इनकी स्क्रीनिंग करवाई गई है. इन प्रवासियों में दिल्ली के अलावा पंजाब, चंडीगढ़, फरीदाबाद और बल्लभगढ़ में काम करने वाले लोग साथी ही कुछ छात्र भी शामिल हैं. प्रवासियों को उनके गृह राज्य भेजने के लिए रवाना कर दिया गया है.