ETV Bharat / state

IPS अपर्णा कुमार ने पूरा किया 7 समिट चैलेंज, ITBP ने किया सम्मानित

author img

By

Published : Jul 13, 2019, 1:28 PM IST

Updated : Jul 13, 2019, 3:09 PM IST

अधिकारियों ने अपर्णा कुमार को सम्मानित करते हुए कहा कि निश्चित रूप से आइटीबीपी और पूरे देश के लिए यह सम्मान की बात है कि प्रथम आईपीएस व आईटीबीपी अधिकारी ने 7 समिट चैलेंज सफलतापूर्वक पूर्ण कर इतिहास रचा है.

IPS अपर्णा कुमार ने पूरा किया 7 समिट चैलेंज ETV BHARAT

नई दिल्ली: उत्तरी अमेरिका की माउंट देनाली फतह कर 7 समिट पूरा करके आईटीबीपी अधिकारी डीआईजी अपर्णा कुमार भारत पहुंचीं. माउंट देनाली 20,310 फीट ऊंची उत्तरी अमेरिका की सबसे ऊंची चोटी है.

रचा इतिहास
अपर्णा कुमार को डीजी एस एस देसवाल ने बल मुख्यालय नई दिल्ली में सम्मानित किया. अधिकारियों ने अपर्णा कुमार को सम्मानित करते हुए कहा कि निश्चित रूप से आइटीबीपी और पूरे देश के लिए यह सम्मान की बात है कि प्रथम आईपीएस व आईटीबीपी अधिकारी ने सेवन समिट चैलेंज सफलतापूर्वक पूर्ण कर इतिहास रचा है. बता दें कि आइटीबीपी देश में साहसिक खेलों के क्षेत्र में अग्रणी भूमिका निभाती रही है. इसके जवान पर्वतारोहण और स्कीइंग में दक्ष होते हैं. आइटीबीपी ने अब तक 212 सफल पर्वतारोहण अभियानों का संचालन करके कीर्तिमान स्थापित किया है.

ITBP ने किया सम्मानित

कई अवार्ड जीत चुकी है
आइटीबीपी साहसिक खेलों में निपुण होने के कारण ही हिमालयों में बचाव एवं राहत कार्यों में अग्रणी भूमिका निभाती रही है. हाल ही में बल ने नंदा देवी ईस्ट पर्वत के पास मुश्किल हालातों में भी 20 हजार फीट से 7 पर्वतारोहियों के शवों को ढूंढ कर निकाला था. जिसकी सराहना पूरे विश्व में हुई थी. आइटीबीपी को पर्वतारोहण में अति विशिष्ट योगदान देने के लिए अब तक 7 पद्मश्री और 12 तेनजिंग नोरगे अवार्ड से सम्मानित किया गया है. बल ने अब तक 4 बार एवरेस्ट पर आरोहण किया है, जिसमें 2012 में एवरेस्ट चोटी से सफलतापूर्ण स्कीइंग डाउन भी शामिल है.

Aparna Kumar completes Seven Summit Challenge
अपर्णा कुमार ने पूरा किया 7 समिट चैलेंज

साहसिक गतिविधियां आइटीबीपी की पहचान
बता दें कि आइटीबीपी की देश के प्रति सेवा की यशस्वी परंपरा रही है. प्रशिक्षण और साहसिक गतिविधियां इसकी पहचान है. आइटीबीपी कर्मी जो उच्च तुंगता वाले इलाकों और हिमालयों पर तैनात रहते हैं, उन्हें पर्वतारोहण और स्कीइंग संस्थान में प्रशिक्षण दिया जाता है. इस प्रकार विशिष्ट पर्वतारोहण आइटीबीपी कर्मियों के लिए एक आधारभूत गुण है. आइटीबीपी भारतीय अभियान के लिए प्री अंटार्कटिका इंडक्शन प्रशिक्षण आयोजित करता है, जिसमें उच्च तुंगता स्नो/बर्फ में जीवित रहने की तकनीक के बारे में सिखाया और प्रशिक्षित किया जाता है.

अपर्णा कुमार की उपलब्धियां

  • सुश्री अपर्णा कुमार आईपीएस (उप्र-2002)
  • उप महानिरीक्षक प्रशिक्षण, उत्तरी सीमांत मुख्यालय, आईटीबीपी देहरादून
  • अपर्णा कुमार ने प्राथमिक पर्वतारोहण कोर्स का प्रशिक्षण अटल बिहारी वाजपेई इंस्टीट्यूट ऑफ माउंटेनियरिंग से मनाली 2013 में और एडवांस पर्वतारोहण कोर्स जुलाई 2014 में पूर्ण किया है.
  • उन्होंने अफ्रीका की सबसे ऊंची चोटी किलिमंजारो तंजानिया पर अगस्त 2014 में पर्वतारोहण अभियान किया.
  • ऑस्ट्रेलिया और ओशिनिया की सबसे ऊंची चोटी कार्ड्स पिरामिड (इंडोनेशिया) पर नवंबर 2014 में आरोहण किया.
  • जनवरी, 2015 में साउथ अमेरिका की सबसे ऊंची चोटी माउंट अकंकागुआ (अर्जेंटीना) में और अगस्त 2015 में यूरोप की सबसे ऊंची चोटी माउंट एल्ब्रुस, रूस में चढ़ाई की.
  • अंटार्टिका की सबसे ऊंची चोटी माउंट विंसन मैसिफ पर सफलता पूर्ण आरोहण किया.
  • अब अपर्णा 'द एक्सप्लोरर ग्रैंड स्लैम' 07 समिट के लिए शेष बचे नार्थ पोल को लक्ष्य बना रही हैं.

नई दिल्ली: उत्तरी अमेरिका की माउंट देनाली फतह कर 7 समिट पूरा करके आईटीबीपी अधिकारी डीआईजी अपर्णा कुमार भारत पहुंचीं. माउंट देनाली 20,310 फीट ऊंची उत्तरी अमेरिका की सबसे ऊंची चोटी है.

रचा इतिहास
अपर्णा कुमार को डीजी एस एस देसवाल ने बल मुख्यालय नई दिल्ली में सम्मानित किया. अधिकारियों ने अपर्णा कुमार को सम्मानित करते हुए कहा कि निश्चित रूप से आइटीबीपी और पूरे देश के लिए यह सम्मान की बात है कि प्रथम आईपीएस व आईटीबीपी अधिकारी ने सेवन समिट चैलेंज सफलतापूर्वक पूर्ण कर इतिहास रचा है. बता दें कि आइटीबीपी देश में साहसिक खेलों के क्षेत्र में अग्रणी भूमिका निभाती रही है. इसके जवान पर्वतारोहण और स्कीइंग में दक्ष होते हैं. आइटीबीपी ने अब तक 212 सफल पर्वतारोहण अभियानों का संचालन करके कीर्तिमान स्थापित किया है.

ITBP ने किया सम्मानित

कई अवार्ड जीत चुकी है
आइटीबीपी साहसिक खेलों में निपुण होने के कारण ही हिमालयों में बचाव एवं राहत कार्यों में अग्रणी भूमिका निभाती रही है. हाल ही में बल ने नंदा देवी ईस्ट पर्वत के पास मुश्किल हालातों में भी 20 हजार फीट से 7 पर्वतारोहियों के शवों को ढूंढ कर निकाला था. जिसकी सराहना पूरे विश्व में हुई थी. आइटीबीपी को पर्वतारोहण में अति विशिष्ट योगदान देने के लिए अब तक 7 पद्मश्री और 12 तेनजिंग नोरगे अवार्ड से सम्मानित किया गया है. बल ने अब तक 4 बार एवरेस्ट पर आरोहण किया है, जिसमें 2012 में एवरेस्ट चोटी से सफलतापूर्ण स्कीइंग डाउन भी शामिल है.

Aparna Kumar completes Seven Summit Challenge
अपर्णा कुमार ने पूरा किया 7 समिट चैलेंज

साहसिक गतिविधियां आइटीबीपी की पहचान
बता दें कि आइटीबीपी की देश के प्रति सेवा की यशस्वी परंपरा रही है. प्रशिक्षण और साहसिक गतिविधियां इसकी पहचान है. आइटीबीपी कर्मी जो उच्च तुंगता वाले इलाकों और हिमालयों पर तैनात रहते हैं, उन्हें पर्वतारोहण और स्कीइंग संस्थान में प्रशिक्षण दिया जाता है. इस प्रकार विशिष्ट पर्वतारोहण आइटीबीपी कर्मियों के लिए एक आधारभूत गुण है. आइटीबीपी भारतीय अभियान के लिए प्री अंटार्कटिका इंडक्शन प्रशिक्षण आयोजित करता है, जिसमें उच्च तुंगता स्नो/बर्फ में जीवित रहने की तकनीक के बारे में सिखाया और प्रशिक्षित किया जाता है.

अपर्णा कुमार की उपलब्धियां

  • सुश्री अपर्णा कुमार आईपीएस (उप्र-2002)
  • उप महानिरीक्षक प्रशिक्षण, उत्तरी सीमांत मुख्यालय, आईटीबीपी देहरादून
  • अपर्णा कुमार ने प्राथमिक पर्वतारोहण कोर्स का प्रशिक्षण अटल बिहारी वाजपेई इंस्टीट्यूट ऑफ माउंटेनियरिंग से मनाली 2013 में और एडवांस पर्वतारोहण कोर्स जुलाई 2014 में पूर्ण किया है.
  • उन्होंने अफ्रीका की सबसे ऊंची चोटी किलिमंजारो तंजानिया पर अगस्त 2014 में पर्वतारोहण अभियान किया.
  • ऑस्ट्रेलिया और ओशिनिया की सबसे ऊंची चोटी कार्ड्स पिरामिड (इंडोनेशिया) पर नवंबर 2014 में आरोहण किया.
  • जनवरी, 2015 में साउथ अमेरिका की सबसे ऊंची चोटी माउंट अकंकागुआ (अर्जेंटीना) में और अगस्त 2015 में यूरोप की सबसे ऊंची चोटी माउंट एल्ब्रुस, रूस में चढ़ाई की.
  • अंटार्टिका की सबसे ऊंची चोटी माउंट विंसन मैसिफ पर सफलता पूर्ण आरोहण किया.
  • अब अपर्णा 'द एक्सप्लोरर ग्रैंड स्लैम' 07 समिट के लिए शेष बचे नार्थ पोल को लक्ष्य बना रही हैं.
Intro:20,310 फ़ीट ऊंची उत्तरी अमेरिका की सबसे ऊंची चोटी का आरोहण कर सेवन समिट चैलेंज पूर्ण कर भारत पहुंची आईपीएस सुश्री अपर्णा कुमार डीआईजी भारत तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) को श्री एस एस देसवाल, डी जी आईटीबीपी ने आज बल मुख्यालय नई दिल्ली में सम्मानित किया I




Body: इसके पूर्व आज सुबह श्रीमती कुमार का नई दिल्ली एयरपोर्ट पर आईटीबीपी अधिकारियों ने जोरदार स्वागत किया I श्री सिंह ने श्रीमतीअपर्णा कुमार को सम्मानित किया और कहा कि निश्चित रूप से आइटीबीपी और पूरे देश के लिए यह सम्मान का विषय है कि प्रथम आईपीएस व आईटीबीपी अधिकारी ने सेवन समिट चैलेंज सफलतापूर्वक पूर्ण कर इतिहास रचा है।
विदित है कि आइटीबीपी देश में साहसिक खेलों के क्षेत्र में अग्रणी भूमिका निभाती रही है I इसके जवान पर्वतारोहण और स्कीइंग में दक्ष होते हैं और बल ने अब तक 212 सफल पर्वतारोहण अभियानों का संचालन करके कीर्तिमान स्थापित किया हैI आइटीबीपी साहसिक खेलों में निपुण होने के कारण ही हिमालयों में बचाव एवं राहत कार्यों में अग्रणी भूमिका निभाती रही है I हाल ही में बल नंदा देवी ईस्ट पर्वत के पास मुश्किल हालातों में भी 20 हज़ार फ़ीट से 7 पर्वतारोहियों के शवों को ढून्ढ कर निकाला था जिसकी सराहना पूरे विश्व में हुई थी।
आइटीबीपी को पर्वतारोहण में अति विशिष्ट योगदान देने के लिए अब तक 7 पदमश्री और 12 तेनजिंग नोरगे अवार्ड से सम्मानित किया गया है I बल ने अब तक 4 बार एवरेस्ट पर आरोहण किया है जिसमें 2012 में एवरेस्ट चोटी से सफलतापूर्ण स्कीइंग डाउन भी शामिल है I
आइटीबीपी की देश के प्रति सेवा की यशस्वी परंपरा रही है I प्रशिक्षण और साहसिक गतिविधियां इसकी पहचान है I आइटीबीपी कर्मी जो उच्च तुंगता वाले इलाकों और हिमालयों पर तैनात रहते है उन्हें पर्वतारोहण और स्कीइंग संस्थान में प्रशिक्षण दिया जाता है I इस प्रकार विशिष्ट पर्वतारोहण आइटीबीपी कर्मियों के लिए एक आधारभूत गुण है I आइटीबीपी भारतीय अभियान के लिए प्री अंटार्टिका इंडक्शन प्रशिक्षण आयोजित करता है जिसमें उच्च तुंगता स्नो/बर्फ में जीवित रहने की तकनीक के बारे में सिखाया और प्रशिक्षित किया जाता है I
श्रीमती कुमार की उपलब्धियाँ
सुश्री अपर्णा कुमार आईपीएस (उ प्र-2002) उप महानिरीक्षक प्रशिक्षण
उत्तरी सीमांत मुख्यालय, आईटीबीपी देहरादून

Conclusion:सुश्री अपर्णा कुमार ने प्राथमिक पर्वतारोहण कोर्स का प्रशिक्षण अटल बिहारी वाजपेई इंस्टीट्यूट ऑफ माउंटेनियरिंग से मनाली 2013 में और एडवांस पर्वतारोहण कोर्स जुलाई 2014 में पूर्ण किया I
अफ्रीका की सबसे ऊंची चोटी किलिमंजारो तंजानिया पर अगस्त 2014 में पर्वतारोहण अभियान किया I
ऑस्ट्रेलिया और ओशिनिया की सबसे ऊंची चोटी कार्ड्स पिरामिड, इंडोनेशिया पर नवंबर 2014 में आरोहण किया I
जनवरी, 2015 में साउथ अमेरिका की सबसे ऊंची चोटी माउंट अकंकागुआ, अर्जेंटीना में
और अगस्त 2015 में यूरोप की सबसे ऊंची चोटी माउंट एल्ब्रुस, रूस में चढ़ाई की I
अंटार्टिका की सबसे ऊंची चोटी माउंट विंसन मैसिफ पर सफलता पूर्ण आरोहण
मई 2016 में विश्व और एशिया की सबसे ऊंची चोटी माउंट एवरेस्ट पर नॉर्थ साइड से
सितंबर 2017 में विश्व की आठवीं सबसे ऊंची चोटी माउंट मानस्लू जो कि नेपाल में स्थित है
उसके बाद 13 जनवरी 2019 को साउथ पोल पर पहुंची। जून, 2019 में माउंट देनाली उत्तरी अमेरिका I
इसके बाद अब सुश्री अपर्णा ‘द एक्सप्लोरर ग्रैंड स्लैम’ 07 समिट के लिए शेष बचे नार्थ पोल को लक्ष्य बना रही हैं I
Last Updated : Jul 13, 2019, 3:09 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.