ETV Bharat / state

सफदरजंग अस्पताल में गुस्साए मरीज ने डॉक्टर पर किया पेंचकस से हमला, सुरक्षाकर्मियों पर भी किया वार - चिकित्सक पर एक मरीज ने पेंचकस से हमला कर दिया

सफदरजंग अस्पताल के एक डॉक्टर पर एक मरीज के द्वारा जानलेवा हमला करने का मामला सामने आया है. मरीज ने पेचकश से डॉक्टर पर हमला बोला. गनीमत रही कि इस हमले में डॉक्टर की जान बच गई, लेकिन उन्हें शरीर पर कई जगह घाव हुए हैं. आरोपी मरीज को गिरफ्तार कर लिया गया है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Sep 8, 2023, 6:46 AM IST

नई दिल्ली: दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल के आपातकालीन विभाग में तैनात एक चिकित्सक पर एक मरीज ने पेंचकस से हमला कर दिया. इस हमले में चिकित्सक गंभीर रूप से घायल हो गए. आरोपित ने बीच-बचाव करने पहुंचे सुरक्षाकर्मी से भी मारपीट की. हमले की सूचना के बाद पहुंची सफदरजंग एन्क्लेव थाना पुलिस ने चिकित्सक के बयान पर मामला दर्ज कर आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है.

पुलिस अधिकारी ने बताया कि पीड़ित 26 वर्षीय डॉ. राहुल कलेना अपने साथियों के साथ हौज खास में किराए के मकान में रहते हैं. जबकि वह मूलत: गुजरात के अमरेली के रहने वाले हैं. पुलिस को दिए बयान में चिकित्सक राहुल ने बताया कि वह सफदरजंग अस्पताल के हड्डी विभाग में तैनात है और परास्नातक के तीसरे वर्ष में हैं. डॉ. राहुल ने बताया कि वह चार सितंबर को आपातकालीन विभाग में मौजूद थे.

इसी दौरान एक शख्स आया और उसने अपने हाथ में लगे कैनूला को हटाने के लिए कहा. इस पर चिकित्सक ने कहा कि नर्सिंग स्टाफ से जाकर कैनूला निकलवा लो. इस पर वह मरीज गुस्सा हो गया और उसने पेंचकस से चिकित्सक पर कई वार कर दिए. शोर सुनकर डॉ. सिद्धार्थ और सुरक्षाकर्मी ने आरोपित को पकड़ा. इस दौरान आरोपित ने सुरक्षाकर्मी के साथ भी मारपीट की. हालांकि सुरक्षाकर्मी ने आरोपित को दबोच लिया. मामले की सूचना पुलिस को दी गई.

सफदरजंग एन्क्लेव थाना पुलिस मौके पर पहुंची और वहां आरोपी शख्स को गिरफ्तार कर लिया. घायल चिकित्सक का उपचार शुरू किया गया और उनके बयान पर हत्या का प्रयास सहित कई अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी. फिलहाल आरोपित को जेल भेज दिया गया है.

इसे भी पढ़ें-गाजियाबाद में महिला ड्रग्स तस्कर गिरफ्तार, तीन करोड़ की चरस बरामद

यह भी पढ़ें-Crime In NCR: घर में सो रहे दो लोगों पर फावड़े से किया जानलेवा हमला, एक कि मौत दूसरा घायल

नई दिल्ली: दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल के आपातकालीन विभाग में तैनात एक चिकित्सक पर एक मरीज ने पेंचकस से हमला कर दिया. इस हमले में चिकित्सक गंभीर रूप से घायल हो गए. आरोपित ने बीच-बचाव करने पहुंचे सुरक्षाकर्मी से भी मारपीट की. हमले की सूचना के बाद पहुंची सफदरजंग एन्क्लेव थाना पुलिस ने चिकित्सक के बयान पर मामला दर्ज कर आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है.

पुलिस अधिकारी ने बताया कि पीड़ित 26 वर्षीय डॉ. राहुल कलेना अपने साथियों के साथ हौज खास में किराए के मकान में रहते हैं. जबकि वह मूलत: गुजरात के अमरेली के रहने वाले हैं. पुलिस को दिए बयान में चिकित्सक राहुल ने बताया कि वह सफदरजंग अस्पताल के हड्डी विभाग में तैनात है और परास्नातक के तीसरे वर्ष में हैं. डॉ. राहुल ने बताया कि वह चार सितंबर को आपातकालीन विभाग में मौजूद थे.

इसी दौरान एक शख्स आया और उसने अपने हाथ में लगे कैनूला को हटाने के लिए कहा. इस पर चिकित्सक ने कहा कि नर्सिंग स्टाफ से जाकर कैनूला निकलवा लो. इस पर वह मरीज गुस्सा हो गया और उसने पेंचकस से चिकित्सक पर कई वार कर दिए. शोर सुनकर डॉ. सिद्धार्थ और सुरक्षाकर्मी ने आरोपित को पकड़ा. इस दौरान आरोपित ने सुरक्षाकर्मी के साथ भी मारपीट की. हालांकि सुरक्षाकर्मी ने आरोपित को दबोच लिया. मामले की सूचना पुलिस को दी गई.

सफदरजंग एन्क्लेव थाना पुलिस मौके पर पहुंची और वहां आरोपी शख्स को गिरफ्तार कर लिया. घायल चिकित्सक का उपचार शुरू किया गया और उनके बयान पर हत्या का प्रयास सहित कई अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी. फिलहाल आरोपित को जेल भेज दिया गया है.

इसे भी पढ़ें-गाजियाबाद में महिला ड्रग्स तस्कर गिरफ्तार, तीन करोड़ की चरस बरामद

यह भी पढ़ें-Crime In NCR: घर में सो रहे दो लोगों पर फावड़े से किया जानलेवा हमला, एक कि मौत दूसरा घायल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.