नई दिल्ली: सेंट्रल दिल्ली के आनंद पर्वत पुलिस ने पेट्रोलिंग के दौरान एक बदमाश सहित दो अपराधियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से चोरी के चार दो पहिया वाहन और दो बटनदार चाकू बरामद किए गए हैं. आरोपियों की पहचान मोहम्मद जिब्राइल और सुभाष के रूप में की गई है, जो नेहरू नगर के निवासी हैं. आरोपी सुभाष के ऊपर आर्म्स एक्ट के तहत कई आपराधिक मामले दर्ज हैं. वह आनंद पर्वत थाने का एक बदमाश बताया जा रहा है. वहीं आरोपी मोहम्मद जिब्राइल के ऊपर दो आपराधिक मामले दर्ज हैं.
सेंट्रल दिल्ली डीसीपी श्वेता पांडे ने बताया कि गणतंत्र दिवस के मद्देनजर दिल्ली पुलिस की तरफ से लगातार इलाके में पेट्रोलिंग की जा रही है. इसके साथ ही पुलिसकर्मी लगातार क्षेत्र में गश्त कर रहे हैं, शाम करीब 6:00 बजे आनंद पर्वत थाने के एएसआई अशोक, हेड कॉन्स्टेबल राजीव और कॉन्स्टेबल सुरेंद्र पेट्रोलिंग ड्यूटी पर थे. इसी बीच उन्होंने दो संदिग्ध व्यक्तियों को पकड़ा, जिनकी पहचान मोहम्मद जिब्राइल और सुभाष के रूप में हुई है.
ये भी पढ़ें : LG ने दिल्ली को प्लास्टिक मुक्त बनाने के लिए शुरू किया 100 दिनों का अभियान
तलाशी के दौरान आरोपी सुभाष के कब्जे से दो अवैध बटनदार चाकू बरामद किए गए और जिस स्कूटी पर वे सवार थे वह चोरी की पाई गई. जांच के दौरान दोनों आरोपियों से गहनता के साथ पूछताछ की गई. उसकी निशानदेही पर चोरी की तीन अन्य दो पहिया वाहन भी बरामद कर लिया गया. दोनों आरोपियों के खिलाफ कई आपराधिक मुकदमे भी दर्ज हैं. फिलहाल दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. उसके खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.
ये भी पढ़ें : Maliwal Dragged Case: स्वाति मालीवाल से छेड़छाड़ के आरोपी ड्राइवर को मिली जमानत