ETV Bharat / state

नेपाल को जल्द बनाएंगे हिंदू राष्ट्र: अखिल भारत हिंदू महासभा

नेपाल को हिंदू राष्ट्र बनाने की पहल के मद्देनजर राजधानी दिल्ली में शनिवार को एक सम्मेलन आयोजन किया गया. इस दौरान अखिल भारत हिंदू महासभा ने किया दावा किया कि बहुत जल्द नेपाल में अपने संगठन के साथ हिंदुओं को जोड़कर इस देश को हिंदू राष्ट्र बनाएंगे.

मुन्ना कुमार शर्मा
मुन्ना कुमार शर्मा
author img

By

Published : Feb 11, 2023, 5:27 PM IST

हिंदू महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुन्ना कुमार शर्मा

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में शनिवार को नेपाल के धार्मिक संगठन संयुक्त राष्ट्रीय जन आंदोलन मोर्चा के नेता और धर्मगुरु अखिल भारत हिंदू महासभा में सम्मिलित हुए, इस मौके पर हिंदू महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुन्ना कुमार शर्मा ने उन्हें सदस्यता दिलाई. नेपाल में हिन्दू राष्ट्र बनाने और राष्ट्रीय कार्यकारिणी के गठन की प्रक्रिया शुरू करने के लिए एक समझौता किया गया है. मार्च के पहले सप्ताह में राष्ट्रीय अध्यक्ष पड़ोसी देश नेपाल का दौरा करेंगे.

दिल्ली में आयोजित इस महासभा में नेपाल के धार्मिक नेता तारा नाथ नीति, एबराज आचार्य वेद एवं दिल्ली प्रदेश हिंदू महासभा के उपाध्यक्ष श्रीकांत सिंह शामिल हुए और नेपाल को पुन: हिंदू राष्ट्र बनाने के तमाम मुद्दों पर चर्चा किए. प्रेस वार्ता में उन्होंने बताया मार्च महीने में संगठन का काम शुरू किया जाएगा और ज्यादा से ज्यादा हिंदुओ को संगठन से जोड़कर नेपाल को हिन्दू राष्ट्र बनाने की मुहिम चलाया जाएगा और उम्मीद है कि इस दौरान हजारों की संख्या में लोग आएंगे और जुड़ेंगे.

ये भी पढ़े: LGs Legal Bet: दिल्ली के LG ने DISCOMS से आम आदमी पार्टी के दो नेताओं को बाहर किया

एबराज आचार्य वेद ने बताया कि नेपाल में कम्युनिस्टों की सरकार आ गई है और वहां पर हिंदुओं को प्रताड़ित किया जा रहा है. उन्होंने कहा इसलिए वहां हिन्दू महासभा जैसे संगठन की जरूरत आन पड़ी है, इसलिए वहां हिंदू महासभा अधिवेशन का आयोजन किया जाएगा और नेपाल की अखिल भारत हिंदू महासभा की राष्ट्र कार्यकारिणी का वहां पर गठन किया जाएगा.

आचार्य वेद ने कहा नेपाल को हिंदू राष्ट्र अखिल भारत हिंदू महासभा ही बना सकती है, इसलिए आज उनके साथ चर्चा की है और हाथ मिलाया है. अब वहां जाकर लोगों को अपने साथ जोड़ेंगे और एक विशाल संगठन खड़ा करेंगे. यह एक ऐसा संगठन होगा, जो राष्ट्र हित की बात करेगा, हिंदुओं की बात करेगा. बता दें कि भारत के साथ पड़ोसी देश नेपाल का रिश्ता काफी अच्छा है. यहां के रहने वाले लोगों की शुरू से ही भारत के साथ घनिष्ठता रही है. अलग देश होने के बावजूद दोनों देशों की सभ्यता-संस्कृति काफी मिलती-जुलती है.

ये भी पढ़े: Delhi Excise Policy घोटाले में ईडी ने पहली बार राजनीतिक परिवार पर की कार्रवाई

हिंदू महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुन्ना कुमार शर्मा

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में शनिवार को नेपाल के धार्मिक संगठन संयुक्त राष्ट्रीय जन आंदोलन मोर्चा के नेता और धर्मगुरु अखिल भारत हिंदू महासभा में सम्मिलित हुए, इस मौके पर हिंदू महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुन्ना कुमार शर्मा ने उन्हें सदस्यता दिलाई. नेपाल में हिन्दू राष्ट्र बनाने और राष्ट्रीय कार्यकारिणी के गठन की प्रक्रिया शुरू करने के लिए एक समझौता किया गया है. मार्च के पहले सप्ताह में राष्ट्रीय अध्यक्ष पड़ोसी देश नेपाल का दौरा करेंगे.

दिल्ली में आयोजित इस महासभा में नेपाल के धार्मिक नेता तारा नाथ नीति, एबराज आचार्य वेद एवं दिल्ली प्रदेश हिंदू महासभा के उपाध्यक्ष श्रीकांत सिंह शामिल हुए और नेपाल को पुन: हिंदू राष्ट्र बनाने के तमाम मुद्दों पर चर्चा किए. प्रेस वार्ता में उन्होंने बताया मार्च महीने में संगठन का काम शुरू किया जाएगा और ज्यादा से ज्यादा हिंदुओ को संगठन से जोड़कर नेपाल को हिन्दू राष्ट्र बनाने की मुहिम चलाया जाएगा और उम्मीद है कि इस दौरान हजारों की संख्या में लोग आएंगे और जुड़ेंगे.

ये भी पढ़े: LGs Legal Bet: दिल्ली के LG ने DISCOMS से आम आदमी पार्टी के दो नेताओं को बाहर किया

एबराज आचार्य वेद ने बताया कि नेपाल में कम्युनिस्टों की सरकार आ गई है और वहां पर हिंदुओं को प्रताड़ित किया जा रहा है. उन्होंने कहा इसलिए वहां हिन्दू महासभा जैसे संगठन की जरूरत आन पड़ी है, इसलिए वहां हिंदू महासभा अधिवेशन का आयोजन किया जाएगा और नेपाल की अखिल भारत हिंदू महासभा की राष्ट्र कार्यकारिणी का वहां पर गठन किया जाएगा.

आचार्य वेद ने कहा नेपाल को हिंदू राष्ट्र अखिल भारत हिंदू महासभा ही बना सकती है, इसलिए आज उनके साथ चर्चा की है और हाथ मिलाया है. अब वहां जाकर लोगों को अपने साथ जोड़ेंगे और एक विशाल संगठन खड़ा करेंगे. यह एक ऐसा संगठन होगा, जो राष्ट्र हित की बात करेगा, हिंदुओं की बात करेगा. बता दें कि भारत के साथ पड़ोसी देश नेपाल का रिश्ता काफी अच्छा है. यहां के रहने वाले लोगों की शुरू से ही भारत के साथ घनिष्ठता रही है. अलग देश होने के बावजूद दोनों देशों की सभ्यता-संस्कृति काफी मिलती-जुलती है.

ये भी पढ़े: Delhi Excise Policy घोटाले में ईडी ने पहली बार राजनीतिक परिवार पर की कार्रवाई

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.