ETV Bharat / state

AIIMS के ट्रॉमा स्टाफ लॉकडाउन में फंसे मजदूरों को खिला रहे खाना - AIIMS Trauma staff

दिल्ली में लगातार लॉकडाउन जारी है और AIIMS के 5 ट्रॉमा स्टाफ हर रोज लेबर कॉलोनी में 400 लेवर्स को भोजन करवा रहे हैं. वहीं सरकार की तरफ से अभी कोई भी सुध लेने नहीं आया है.

AIIMS Trauma staff feeding laborers during lockdown
AIIMS ट्रामा स्टाफ
author img

By

Published : May 9, 2020, 10:33 AM IST

नई दिल्लीः साउथ दिल्ली के AIIMS इलाके में लेबर कॉलोनी है और यहां पर 400 लेवर रहते हैं. लॉकडाउन के चलते यहां ना बिल्डर आ पा रहे हैं, ना कोई नेता और ना ही कोई सरकारी अधिकारी. लेकिन AIIMS ट्रॉमा के 5 स्टाफ 400 लेबर्स को दो टाइम का खाना दे रहे हैं, जो काबिले तारीफ है.

AIIMS के ट्रॉमा स्टाफ लॉकडाउन में फंसे मजदूरों को खिला रहे खाना

वहीं लेबर्स का कहना था कि अगर AIIMS ट्रामा के स्टाफ नहीं होते तो हम लोग भूखे मर जाते. यह सभी लेबर बिहार के आरा, बक्सर, पटना, सीतामढ़ी के हैं. इन लोगों का कहना है कि किसी तरीके से हम लोगों को बिहार भिजवा दीजिए. हम घुट-घुट के जी रहे हैं.

नई दिल्लीः साउथ दिल्ली के AIIMS इलाके में लेबर कॉलोनी है और यहां पर 400 लेवर रहते हैं. लॉकडाउन के चलते यहां ना बिल्डर आ पा रहे हैं, ना कोई नेता और ना ही कोई सरकारी अधिकारी. लेकिन AIIMS ट्रॉमा के 5 स्टाफ 400 लेबर्स को दो टाइम का खाना दे रहे हैं, जो काबिले तारीफ है.

AIIMS के ट्रॉमा स्टाफ लॉकडाउन में फंसे मजदूरों को खिला रहे खाना

वहीं लेबर्स का कहना था कि अगर AIIMS ट्रामा के स्टाफ नहीं होते तो हम लोग भूखे मर जाते. यह सभी लेबर बिहार के आरा, बक्सर, पटना, सीतामढ़ी के हैं. इन लोगों का कहना है कि किसी तरीके से हम लोगों को बिहार भिजवा दीजिए. हम घुट-घुट के जी रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.