ETV Bharat / state

एम्स नर्सिंग यूनियन इलेक्शन 2023 के परिणाम घोषित, हरीश कुमार काजला बने प्रेसिडेंट - ऐम्स नर्सेज यूनियन इलेक्शन

अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान में ऐम्स नर्सिंग यूनियन इलेक्शन 2023 का परिणाम घोषित कर दिया गया है. हरीश कुमार काजला ने एक बार फिर से प्रेसिडेंट पद पर जीत हासिल की.

एम्स नर्सिंग यूनियन इलेक्शन 2023 के परिणाम घोषित
एम्स नर्सिंग यूनियन इलेक्शन 2023 के परिणाम घोषित
author img

By

Published : Jul 12, 2023, 6:57 PM IST

एम्स नर्सिंग यूनियन इलेक्शन 2023 के परिणाम घोषित

नई दिल्ली: अक्सर आपने लोगों को कहते हुए सुना होगा कि अगर धरती पर कोई भगवान है तो वह डॉक्टर हैं. ऐसा इसलिए कहा जाता है क्योंकि डॉक्टरों ने कई ऐसे चमत्कार किए हैं जिसमें मनुष्यों की जान जाते जाते बची है. लेकिन डॉक्टर के साथ नर्स भी काम करते हैं. उनका जिक्र बहुत ही कम देखने को मिलता है. जितना योगदान डॉक्टर्स का होता है उतना ही नर्सों का होता है, लेकिन बात सिर्फ डॉक्टर्स की होती है.

आज नर्स की बात इसलिए कर रहे हैं क्योंकि ऐम्स में कई दिनों से कैंपेन चलाए जा रहे थे और 11 जुलाई को सभी कैंपेन एकदम से थम गया. क्योंकि अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान में ऐम्स नर्सिंग यूनियन इलेक्शन 2023 का परिणाम घोषित कर दिया गया.

एम्स नर्सिंग यूनियन इलेक्शन 2023 नर्सिंग प्रेसिडेंट के लिए दो उम्मीदवार बीजू कैसी और हरीश कुमार काजला आमने-सामने थे. इलेक्शन में बीजू कैसी को 1098 वोट मिले, जबकि हरीश कुमार काजला को 2495 मत प्राप्ट हुए और उनकी जीत हुई. वहीं वाइस प्रेसिडेंट पद के लिए तीन उम्मीदवार आमने-सामने थे. जिसमें राजमल रैगर ने जीत दर्ज की. जनरल सेक्रेटरी के लिए दो कैंडिडेट जिसमें कनिष्क यादव और प्रियदर्श आमने-सामने थे, जिसमें प्रियदर्श ने जीत दर्ज की.

एम्स नर्सिंग यूनियन इलेक्शन परिणाम:

  1. प्रेसिडेंट पद के लिए एक बार फिर से हरीश कुमार काजला ने मारी बाजी
  2. वॉइस प्रेसिडेंट पद के लिए राजमल रेगर ने मारी बाजी
  3. जनरल सेक्रेटरी पद पर प्रियदर्श ने कनिष्क यादव को हराया

ये भी पढ़ें: AIIMS: गर्मियों में रखें अपने आंखों को सुरक्षित, नेत्र विशेषज्ञ से जानें मोतियाबिंद रोग के बारे में

इसी क्रम में एम्स नर्सिंग यूनियन इलेक्शन जॉइंट सेक्रेटरी पद के लिए 8 कैंडिडेट ने हिस्सा लिया. ट्रेसर आर के लिए दो कैंडिडेट में से जिनेश पीके ने जीत दर्ज की. वहीं एक्सक्यूटिव मेंबर आरपीसी के लिए 4 कैंडिडेट में से दो ने जीत दर्ज की. एग्जीक्यूटिव मेंबर मैन हॉस्पिटल के 11 उम्मीदवार आमने सामने दिखे. वहीं अन्य कई सारे पदों के लिए एम्स नर्सिंग यूनियन इलेक्शन के परिणाम घोषित हुए. परिवार घोषित होने के बाद प्रेसिडेंट हरीश कुमार काजला ने सभी विजेताओं के साथ मीटिंग की और उन्हें अच्छे से कार्य करने के लिए प्रेरित किया.

ये भी पढ़ें: दिल्ली एम्स में बिजली गुल होने से कैंसर मरीजों की रेडियोथेरेपी और सर्जरी टली

एम्स नर्सिंग यूनियन इलेक्शन 2023 के परिणाम घोषित

नई दिल्ली: अक्सर आपने लोगों को कहते हुए सुना होगा कि अगर धरती पर कोई भगवान है तो वह डॉक्टर हैं. ऐसा इसलिए कहा जाता है क्योंकि डॉक्टरों ने कई ऐसे चमत्कार किए हैं जिसमें मनुष्यों की जान जाते जाते बची है. लेकिन डॉक्टर के साथ नर्स भी काम करते हैं. उनका जिक्र बहुत ही कम देखने को मिलता है. जितना योगदान डॉक्टर्स का होता है उतना ही नर्सों का होता है, लेकिन बात सिर्फ डॉक्टर्स की होती है.

आज नर्स की बात इसलिए कर रहे हैं क्योंकि ऐम्स में कई दिनों से कैंपेन चलाए जा रहे थे और 11 जुलाई को सभी कैंपेन एकदम से थम गया. क्योंकि अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान में ऐम्स नर्सिंग यूनियन इलेक्शन 2023 का परिणाम घोषित कर दिया गया.

एम्स नर्सिंग यूनियन इलेक्शन 2023 नर्सिंग प्रेसिडेंट के लिए दो उम्मीदवार बीजू कैसी और हरीश कुमार काजला आमने-सामने थे. इलेक्शन में बीजू कैसी को 1098 वोट मिले, जबकि हरीश कुमार काजला को 2495 मत प्राप्ट हुए और उनकी जीत हुई. वहीं वाइस प्रेसिडेंट पद के लिए तीन उम्मीदवार आमने-सामने थे. जिसमें राजमल रैगर ने जीत दर्ज की. जनरल सेक्रेटरी के लिए दो कैंडिडेट जिसमें कनिष्क यादव और प्रियदर्श आमने-सामने थे, जिसमें प्रियदर्श ने जीत दर्ज की.

एम्स नर्सिंग यूनियन इलेक्शन परिणाम:

  1. प्रेसिडेंट पद के लिए एक बार फिर से हरीश कुमार काजला ने मारी बाजी
  2. वॉइस प्रेसिडेंट पद के लिए राजमल रेगर ने मारी बाजी
  3. जनरल सेक्रेटरी पद पर प्रियदर्श ने कनिष्क यादव को हराया

ये भी पढ़ें: AIIMS: गर्मियों में रखें अपने आंखों को सुरक्षित, नेत्र विशेषज्ञ से जानें मोतियाबिंद रोग के बारे में

इसी क्रम में एम्स नर्सिंग यूनियन इलेक्शन जॉइंट सेक्रेटरी पद के लिए 8 कैंडिडेट ने हिस्सा लिया. ट्रेसर आर के लिए दो कैंडिडेट में से जिनेश पीके ने जीत दर्ज की. वहीं एक्सक्यूटिव मेंबर आरपीसी के लिए 4 कैंडिडेट में से दो ने जीत दर्ज की. एग्जीक्यूटिव मेंबर मैन हॉस्पिटल के 11 उम्मीदवार आमने सामने दिखे. वहीं अन्य कई सारे पदों के लिए एम्स नर्सिंग यूनियन इलेक्शन के परिणाम घोषित हुए. परिवार घोषित होने के बाद प्रेसिडेंट हरीश कुमार काजला ने सभी विजेताओं के साथ मीटिंग की और उन्हें अच्छे से कार्य करने के लिए प्रेरित किया.

ये भी पढ़ें: दिल्ली एम्स में बिजली गुल होने से कैंसर मरीजों की रेडियोथेरेपी और सर्जरी टली

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.