नई दिल्लीः दिल्ली के एम्स की नर्सिंग ऑफिसर पारुल सिंह ने डजल मिसेज इंडिया यूनिवर्स 2023 टाइटल का खिताब अपने नाम कर लिया है. इसके साथ ही पारुल ने दिल्ली का ही नहीं एम्स अस्पताल का भी नाम रोशन किया है. दिल्ली के पश्चिम विहार स्थित रेडिसन ब्लू होटल में डजल मिसेज इंडिया यूनिवर्स प्रतियोगिता का आयोजन किया गया.
पारुल ने बताया कि उनके लिए यह खिताब जीतना किसी खुशी से कम नहीं है. उन्होंने सोचा भी नहीं था कि वह डजल मिसेज इंडिया यूनिवर्स टाइटल 2023 का खिताब जीत रही है. उन्होंने बताया कि वैसे तो वह अस्पताल में ही पूरे दिन बिजी रहती थी, लेकिन उन्हें शुरू से ही अपने काम को लेकर और मॉडलिंग को लेकर काफी शौक था और इस सपने को वह हर हाल में पूरा करना चाहती थी और हुआ भी. उन्होंने अपनी जिंदगी का एक बहुत बड़ा सपना पूरा किया.
ईटीवी भारत से बात करते हुए एम्स की नर्सिंग ऑफिसर पारुल सिंह ने बताया कि उन्होंने साल 2015 में बैचलर डिग्री दिल्ली के वर्धमान महावीर कॉलेज से प्राप्त की, फिर उसके बाद वह उन्होंने मास्टर ऑफ हॉस्पिटैलिटी एडमिनिस्ट्रेशन का कोर्स सिंघानिया यूनिवर्सिटी से किया और उसके बाद उनका चयन नर्सिंग ऑफिसर के रूप में बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी हॉस्पिटल में हुआ. इसके बाद उन्होंने दिल्ली के एम्स अस्पताल में नर्सिंग ऑफिसर के लिए प्रिपरेशन की. काफी टेस्ट दिए और उसके बाद उनका साल 2022 के शुरुआती महीने मार्च में उनका नर्सिंग ऑफिसर के पद पर चयन हो गया.
उन्होंने कहा कि उनके घर में पूरी फैमिली उन्हें सपोर्ट करती है. हालांकि मॉडलिंग को लेकर भाई और पापा थोड़ी नर्वस थे और नाराज रहते थे. लेकिन उन्होंने यही कहा था कि जो भी काम करो, मन लगाकर करो. मुझे यकीन नहीं था कि मैं टाइटल 2023 की विजेता हूं. जैसे ही नाम एनाउंस हुआ, मैं देखती रह गई. मैं बस यही कहना चाहती हूं कि मैं लोगों के लिए अच्छे से काम कर सकूं. समाज के लिए काम करूं, लोगों में जागरूकता लाऊं और मैं हर एक लड़की हो या महिला के लिए यही कहना चाहूंगी कि सब लोग काफी सुंदर होते हैं और वह आगे चलकर ब्रेस्ट कैंसर को लेकर अवेयरनेस प्रोग्राम चलाना चाहती हैं. लोगों को जागरूक करना चाहती हैं.
पारुल सिंह ने बताया कि दिल्ली के पश्चिम विहार में स्थित रेडिसन ब्लू होटल में 7 से 9 जनवरी तक डजल मिसेज इंडिया यूनिवर्स टाइटल 2023 का आगाज किया गया था. अलग-अलग जगहों से काफी संख्या में प्रतिभागी आए. मॉडलिंग की, लेकिन अंत में उनका नाम जैसे ही अनाउंस हुआ खुशी का ठिकाना नहीं रहा. उन्होंने कहा कि वह आगे चलकर समाज की भलाई, बेहतरी और महिलाओं को जागरूक करने के लिए काम करना चाहती है, ताकि महिलाओं में अवेयरनेस आए. ब्रेस्ट कैंसर को लेकर ज्यादा से ज्यादा महिला जागरूक हों, इसके लेकर काम करुंगी ताकि समाज के लिए एक मिसाल बनूं .