ETV Bharat / state

वायु प्रदूषण से बचाव के लिए एम्स के डॉक्टरों ने दिए जरूरी सुझाव, जानें कैसे रख सकते हैं खुद को सुरक्षित

Delhi Pollution: दिल्ली में बढ़ते वायु प्रदूषण से लोगों की आंखों में जलन और सांस लेने में तकलीफ की समस्या देखने को मिलती है. हर साल देश की राजधानी दिल्ली में एयर क्वालिटी इंडेक्स में बढ़ोतरी होती जा रही है. इसे लेकर एम्स के डॉक्टर्स ने इलाज कराने आए लोगों के बीच विशेष जागरुकता अभियान चलाया है.

आम लोगों के लिए जागरुकता कार्यक्रम
आम लोगों के लिए जागरुकता कार्यक्रम
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Nov 29, 2023, 3:51 PM IST

आम लोगों के लिए जागरुकता कार्यक्रम

नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली में बढ़ते वायु प्रदूषण के कारण दिल्लीवासियों को हर साल प्रदूषण का सामना करना पड़ता है. वायु प्रदूषण बढ़ने से बच्चों और वृद्ध लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. मौजूदा स्थिति को देखते हुए दिल्ली एम्स के डॉक्टरों ने आम लोगों के लिए जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया.

बुधवार को दिल्ली एम्स में डॉक्टरों द्वारा एक कार्यक्रम का आयोजन किया. इसमें एम्स अस्पताल में इलाज कराने आए लोगों को प्रदूषण से जुड़ी जानकारियां दी गई. बढ़ते प्रदूषण को लेकर जागरुकता कार्यक्रम चलाए गए. एम्स के डॉक्टरों ने कार्यक्रम में प्रदूषण को लेकर कई अहम जानकारियां दी.

लोगों को बताया गया कि कैसे प्रदूषण से बचाव हो सकता है और बढ़ते प्रदूषण के बीच लोगों को क्या करना चाहिए और क्या नहीं. छोटे बच्चे और वृद्ध लोगों को वायु प्रदूषण से कितना खतरा है और उनके लिए इस समय क्या सही है, यह सब जानकारियां एम्स के डॉक्टरों ने मीडिया के सामने रखी.

ये भी पढ़ें: ठंड व बदलते मौसम से बढ़ा निमोनिया का खतरा, ऐसे रखें ख्याल

प्रदूषण से खुद का करें बचाव: एम्स के डॉक्टरों ने कहा कि अस्पताल में इलाज कराने आए लोगों को प्रदूषण के बारे में कई अहम जानकारियां दी गई जिसमें उन्हें बताया गया कि प्रदूषण से आपकी सेहत पर कितना असर पड़ता है और आप प्रदूषण से कैसे बच सकते हैं. मीडिया से बात करते हुए एम्स के डॉक्टरों ने बताया कि हम पर्यावरण में बदलाव तो नहीं कर सकते, लेकिन वायु प्रदूषण से कुछ हद तक खुद को जरूर बचा सकते हैं. हमें सबसे पहले खुद के लिए ही सतर्क होना होगा.

जहां एयर क्वालिटी इंडेक्स अधिक हो वहां जाने से बचे, जहां वायु गुणवत्ता खराब हो वहां व्यायाम बिल्कुल भी ना करें. डॉक्टर ने बताया कि मास्क भी इतना कारगर नहीं होता हालांकि कुछ हद तक बचाव कर सकता है. अपने खान-पान में हरी और पत्तेदार सब्जी का सेवन और फल का सेवन जरूर करें ताकि शरीर को पर्याप्त मात्रा में पोषक तत्व मिल सके.

ये भी पढ़ें: बारिश के बाद दिल्ली एनसीआर के प्रदूषण में आई कमी, इन इलाकों में एक्यूआई पहुंचा 200 से नीचे

आम लोगों के लिए जागरुकता कार्यक्रम

नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली में बढ़ते वायु प्रदूषण के कारण दिल्लीवासियों को हर साल प्रदूषण का सामना करना पड़ता है. वायु प्रदूषण बढ़ने से बच्चों और वृद्ध लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. मौजूदा स्थिति को देखते हुए दिल्ली एम्स के डॉक्टरों ने आम लोगों के लिए जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया.

बुधवार को दिल्ली एम्स में डॉक्टरों द्वारा एक कार्यक्रम का आयोजन किया. इसमें एम्स अस्पताल में इलाज कराने आए लोगों को प्रदूषण से जुड़ी जानकारियां दी गई. बढ़ते प्रदूषण को लेकर जागरुकता कार्यक्रम चलाए गए. एम्स के डॉक्टरों ने कार्यक्रम में प्रदूषण को लेकर कई अहम जानकारियां दी.

लोगों को बताया गया कि कैसे प्रदूषण से बचाव हो सकता है और बढ़ते प्रदूषण के बीच लोगों को क्या करना चाहिए और क्या नहीं. छोटे बच्चे और वृद्ध लोगों को वायु प्रदूषण से कितना खतरा है और उनके लिए इस समय क्या सही है, यह सब जानकारियां एम्स के डॉक्टरों ने मीडिया के सामने रखी.

ये भी पढ़ें: ठंड व बदलते मौसम से बढ़ा निमोनिया का खतरा, ऐसे रखें ख्याल

प्रदूषण से खुद का करें बचाव: एम्स के डॉक्टरों ने कहा कि अस्पताल में इलाज कराने आए लोगों को प्रदूषण के बारे में कई अहम जानकारियां दी गई जिसमें उन्हें बताया गया कि प्रदूषण से आपकी सेहत पर कितना असर पड़ता है और आप प्रदूषण से कैसे बच सकते हैं. मीडिया से बात करते हुए एम्स के डॉक्टरों ने बताया कि हम पर्यावरण में बदलाव तो नहीं कर सकते, लेकिन वायु प्रदूषण से कुछ हद तक खुद को जरूर बचा सकते हैं. हमें सबसे पहले खुद के लिए ही सतर्क होना होगा.

जहां एयर क्वालिटी इंडेक्स अधिक हो वहां जाने से बचे, जहां वायु गुणवत्ता खराब हो वहां व्यायाम बिल्कुल भी ना करें. डॉक्टर ने बताया कि मास्क भी इतना कारगर नहीं होता हालांकि कुछ हद तक बचाव कर सकता है. अपने खान-पान में हरी और पत्तेदार सब्जी का सेवन और फल का सेवन जरूर करें ताकि शरीर को पर्याप्त मात्रा में पोषक तत्व मिल सके.

ये भी पढ़ें: बारिश के बाद दिल्ली एनसीआर के प्रदूषण में आई कमी, इन इलाकों में एक्यूआई पहुंचा 200 से नीचे

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.