नई दिल्लीः एम्स के रेसिडेंट डॉक्टर्स ने हेल्पिंग हैंड के माध्यम से कनॉट प्लेस पहुंचकर जरूरतमंद लोगों को कंबल और मास्क बांटे. रेसिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन के उपाध्यक्ष डॉ. अमनदीप सिंह ने अपने कुछ साथियों के साथ कनॉट प्लेस जाकर बेघर और बेसहारा लोगों को पुराने गर्म कपड़े बांटे और कोरोना से सुरक्षा के लिए मास्क भी दिए.
आम लोगों से की मदद की अपील
बता दें कि अमनदीप सिंह नर सेवा को नारायण सेवा मानते हैं और इसी के तहत गरीब और बेसहारा लोगों की हेल्पिंग हैंड के माध्यम से मदद करते हैं. हर रविवार को एम्स के रेसिडेंट डॉक्टर्स ऐसी जगह पर जाते हैं, जहां गरीब, बेसहारा और बेघर लोग रहते हैं और उन्हें कपड़े देते हैं. साथ ही खाने-पीने की चीजें भी देते हैं. डॉ. अमनदीप ने आम लोगों से भी गरीब और बेसहारा लोगों की मदद करने की अपील की है.
डॉ. अमनदीप बताते हैं कि गरीब और बेसहारा लोगों की मदद करने से उन्हें काफी अच्छा महसूस होता है. उन्होंने बताया कि हॉस्टल के सामने पुराने कपड़े इकट्ठा करने के लिए बॉक्स रख दिए जाते हैं, जिसमें रेसिडेंट डॉक्टर्स से अपने पुराने कपड़े डोनेट करते हैं. जब ज्यादा कपड़े एक साथ इकट्ठा हो जाता है, तो उसे लेकर किसी ऐसे इलाके में जाते हैं, जहां गरीब और बेसहारा लोग रहते हैं.