ETV Bharat / state

Delhi Police: कोरोना शहीद को न्याय दिलाने की एम्स के डॉक्टर की मुहिम - दिल्ली पुलिस के कोरोना शहीद

दिल्ली पुलिस (delhi police) के कांस्टेबल अमित राणा (constable amit rana) तो अपना फर्ज निभाते हुए चल बसे, लेकिन एम्स के डॉक्टर (aiims doctor) उन्हें न्याय दिलाने के लिए एक साल से मुहिम को जारी रखे हैं.

amit family
अमित का परिवार
author img

By

Published : May 31, 2021, 4:54 PM IST

नई दिल्लीः एम्स के डॉक्टर विजय (aiims doctor vijay) पिछले एक वर्ष से दिल्ली पुलिस (delhi police) के जवान अमित राणा (constable amit rana) के शहीद होने के बाद भी उनके परिवार को न्याय दिलाने की मुहिम जारी रखे हुए हैं. वह लगातार दिल्ली सरकार (delhi government) को उनके शहीद होने पर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (chief minister arvind kejriwal) के एक करोड़ रुपये की आर्थिक मदद दिलाने का प्रयास कर रहे हैं.

दिल्ली पुलिस कोरोना शहीद
डॉ. विजय बताते हैं कि मास्क लगाने, शारीरिक दूरी बनाने, भीड़ कम करने, लाइन लगवाने इन सब कामों के लिए दिल्ली पुलिस के जवान ही आगे आकर खड़े रहे. इस महामारी के दौरान खाना बांटने, ऑक्सीजन सिलेंडर, दवाई से लेकर, श्मशान घाट, कब्रिस्तान तक हर जगह जवान आगे खड़े रहे. जब उनके परिवार को सहारा देने की बात आई, तो सरकार बहाने बनाने लगी. कागज ढूंढने लगी. रूल समझाने लगी. उन्होंने फर्ज निभाते हुए कागज नहीं मांगे. रूल नहीं मांगे. सेवा में बस जुट गए थे, तो अब सबका फर्ज बनता है कि उन्हें न्याय दिलाएं. उनका सहारा बने और सरकार को याद दिलाएं कि सिस्टम फ्रंटलाइन वारियर्स के परिवार के साथ धोखा नहीं कर सकती है. उन्हें उनका हक देना ही होगा.
constable amit rana
कांस्टेबल अमित राणा

कोविड की लड़ाई अस्पतालों से ज्यादा सड़कों पर लड़ी जा रही है

डॉ. विजय ने कहा कि वह फिर दोहराते हैं कि कोविड के खिलाफ लड़ाई अस्पतालों से ज्यादा सड़कों पर ही लड़ी जा रही है. जब तक हम सब अनुशासन में नहीं रहना सीखेंगे, हम इन फ्रंट लाइन वारियर्स की मुसीबत बढ़ाते रहेंगे. सरकार उनके बलिदान को भी नहीं मान रही है. स्वास्थ्यकर्मियों और उनके परिवारों पर इन फ्रंटलाइन वारियर्स का बहुत बड़ा एहसान है, इसीलिए सबको फर्ज निभाते हुए, इन सभी परिवारों का साथ देना है और इन्हें जल्दी न्याय दिलाना है.

latter
पत्र

न्याय दिलाने के लिये कृत संकल्पित

डॉ. विजय दिवंगत कांस्टेबल के परिवार को न्याय दिलाने के लिए कृतसंकल्पित होकर कह रहे हैं " मैं एक डॉक्टर हूं. इनके बलिदान और योगदान को भली-भांति समझता हूं. मैं दिल्ली पुलिस के इन फ्रंट लाइन में वारियर्स के साथ खड़ा हूं. आप सब भी सहयोग करेंगे ना."

ये भी पढ़ें-मणिपुर में ठगी, केस के बाद फरारी, दिल्ली में ठिकाना...! ऐसी कहनी है इस महान ठग की

नई दिल्लीः एम्स के डॉक्टर विजय (aiims doctor vijay) पिछले एक वर्ष से दिल्ली पुलिस (delhi police) के जवान अमित राणा (constable amit rana) के शहीद होने के बाद भी उनके परिवार को न्याय दिलाने की मुहिम जारी रखे हुए हैं. वह लगातार दिल्ली सरकार (delhi government) को उनके शहीद होने पर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (chief minister arvind kejriwal) के एक करोड़ रुपये की आर्थिक मदद दिलाने का प्रयास कर रहे हैं.

दिल्ली पुलिस कोरोना शहीद
डॉ. विजय बताते हैं कि मास्क लगाने, शारीरिक दूरी बनाने, भीड़ कम करने, लाइन लगवाने इन सब कामों के लिए दिल्ली पुलिस के जवान ही आगे आकर खड़े रहे. इस महामारी के दौरान खाना बांटने, ऑक्सीजन सिलेंडर, दवाई से लेकर, श्मशान घाट, कब्रिस्तान तक हर जगह जवान आगे खड़े रहे. जब उनके परिवार को सहारा देने की बात आई, तो सरकार बहाने बनाने लगी. कागज ढूंढने लगी. रूल समझाने लगी. उन्होंने फर्ज निभाते हुए कागज नहीं मांगे. रूल नहीं मांगे. सेवा में बस जुट गए थे, तो अब सबका फर्ज बनता है कि उन्हें न्याय दिलाएं. उनका सहारा बने और सरकार को याद दिलाएं कि सिस्टम फ्रंटलाइन वारियर्स के परिवार के साथ धोखा नहीं कर सकती है. उन्हें उनका हक देना ही होगा.
constable amit rana
कांस्टेबल अमित राणा

कोविड की लड़ाई अस्पतालों से ज्यादा सड़कों पर लड़ी जा रही है

डॉ. विजय ने कहा कि वह फिर दोहराते हैं कि कोविड के खिलाफ लड़ाई अस्पतालों से ज्यादा सड़कों पर ही लड़ी जा रही है. जब तक हम सब अनुशासन में नहीं रहना सीखेंगे, हम इन फ्रंट लाइन वारियर्स की मुसीबत बढ़ाते रहेंगे. सरकार उनके बलिदान को भी नहीं मान रही है. स्वास्थ्यकर्मियों और उनके परिवारों पर इन फ्रंटलाइन वारियर्स का बहुत बड़ा एहसान है, इसीलिए सबको फर्ज निभाते हुए, इन सभी परिवारों का साथ देना है और इन्हें जल्दी न्याय दिलाना है.

latter
पत्र

न्याय दिलाने के लिये कृत संकल्पित

डॉ. विजय दिवंगत कांस्टेबल के परिवार को न्याय दिलाने के लिए कृतसंकल्पित होकर कह रहे हैं " मैं एक डॉक्टर हूं. इनके बलिदान और योगदान को भली-भांति समझता हूं. मैं दिल्ली पुलिस के इन फ्रंट लाइन में वारियर्स के साथ खड़ा हूं. आप सब भी सहयोग करेंगे ना."

ये भी पढ़ें-मणिपुर में ठगी, केस के बाद फरारी, दिल्ली में ठिकाना...! ऐसी कहनी है इस महान ठग की

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.