ETV Bharat / state

Chirag Delhi Flyover: चिराग फ्लाईओवर के आसपास ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर अतिरिक्त पुलिसकर्मी तैनात - गूगल मैप देख सिग्नल बदल रही पुलिस

चिराग फ्लाईओवर पर मेंटेनेंस कार्य की वजह से राहगीरों को जाम की समस्या से जूझना पड़ रहा है. इसी कड़ी में यातायात डीसीपी धीरेंद्र प्रताप सिंह ने लोगों को जाम से निजात दिलाने के लिए अतिरिक्त ट्रैफिक पुलिस फोर्स की तैनाती की है.

ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर अतिरिक्त पुलिसकर्मी तैनात
ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर अतिरिक्त पुलिसकर्मी तैनात
author img

By

Published : Mar 16, 2023, 2:12 PM IST

ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर अतिरिक्त पुलिसकर्मी तैनात

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में चिराग फ्लाईओवर के एक हिस्से को बंद किया गया है. अब फ्लाईओवर के बंद होने से चिराग फ्लाईओवर के आसपास के एरिया में हर रोज जाम की स्थिति देखी जा रही है. ट्रैफिक की समस्या से लोगों को हर दिन दो-चार होना पड़ रहा है. इसी कड़ी में अब यातायात डीसीपी ने लोगों को जाम की समस्या से निजात दिलाने के लिए अतिरिक्त ट्रैफिक पुलिस को तैनात किया है.

फ्लाईओवर के मेंटेनेंस की वजह से चिराग दिल्ली के आसपास जाम की स्थिति पैदा ना हो उसको लेकर दिल्ली यातायात पुलिस अलर्ट हो गई है. इसके मद्देनजर अब चिराग फ्लाईओवर के आसपास ट्रैफिक पुलिस की अतिरिक्त फोर्स लगाई गई है. साथ ही महिला पुलिसकर्मी को भी फ्लाईओवर के नीचे ड्यूटी पर लगाया गया है, ताकि आने जाने वाले राहगीरों को कोई समस्या ना हो और जाम की स्थिति न बन पाए. फ्लाईओवर के नीचे गुरुवार को ट्रैफिक पुलिसकर्मी पूरी तरह से मुस्तैद नजर आए. खुद मौके पर डीसीपी ट्रैफिक धीरेंद्र प्रताप सिंह, एसीपी अतुल सूद, ट्रैफिक इंस्पेक्टर मुकेश कुमार जड़ेजा समेत 1 दर्जन से अधिक ट्रैफिक पुलिसकर्मी ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए पहुंचे.

यातायात डीसीपी धीरेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि फ्लाईओवर पर मेंटेनेंस कार्य की वजह से जाम की स्थिति उत्त्पन्न हो रही है, इसी को देखते हुए यहां पर अतिरिक्त ट्रैफिक पुलिसकर्मी लगाए गए हैं. साथ ही महिला ट्रैफिक पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया है, ताकि जो आवागमन है वह सुचारू रूप से चल सके. इसके साथ ही सावित्री फ्लाईओवर चिराग दिल्ली फ्लाईओवर के आसपास के इलाकों में अलग-अलग ट्रैफिक पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया है. डीसीपी ने कहा गुरूवार सुबह से ही यातायात काफी सुचारू रूप से चल रहा है. ज्यादा लंबा ट्रैफिक नहीं लगा है, जगह-जगह पर ट्रैफिक पुलिसकर्मी यातायात व्यवस्था को लेकर पूरी तरह मुस्तैद हैं.

ये भी पढ़ें: 12 मार्च से चिराग दिल्ली फ्लाईओवर कुल 50 दिन के लिए रहेगा बंद

गौरतलब है कि चिराग फ्लाईओवर को रविवार से 50 दिनों के लिए बंद कर दिया गया है. जानकारी के अनुसार मेंटेनेंस कार्य के लिए समय सीमा 50 दिन निर्धारित की गई है. हालांकि अधिकारियों को उम्मीद है कि यह काम शायद 1 महीने के अंदर पूरा हो जाए, क्योंकि मेंटेनेंस का काम भी काफी तेजी से साथ किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें: Chirag Delhi Flyover का एक हिस्सा बंद होने से लगा भीषण जाम, चींटी की तरह रेंगता रहा ट्रैफिक

ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर अतिरिक्त पुलिसकर्मी तैनात

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में चिराग फ्लाईओवर के एक हिस्से को बंद किया गया है. अब फ्लाईओवर के बंद होने से चिराग फ्लाईओवर के आसपास के एरिया में हर रोज जाम की स्थिति देखी जा रही है. ट्रैफिक की समस्या से लोगों को हर दिन दो-चार होना पड़ रहा है. इसी कड़ी में अब यातायात डीसीपी ने लोगों को जाम की समस्या से निजात दिलाने के लिए अतिरिक्त ट्रैफिक पुलिस को तैनात किया है.

फ्लाईओवर के मेंटेनेंस की वजह से चिराग दिल्ली के आसपास जाम की स्थिति पैदा ना हो उसको लेकर दिल्ली यातायात पुलिस अलर्ट हो गई है. इसके मद्देनजर अब चिराग फ्लाईओवर के आसपास ट्रैफिक पुलिस की अतिरिक्त फोर्स लगाई गई है. साथ ही महिला पुलिसकर्मी को भी फ्लाईओवर के नीचे ड्यूटी पर लगाया गया है, ताकि आने जाने वाले राहगीरों को कोई समस्या ना हो और जाम की स्थिति न बन पाए. फ्लाईओवर के नीचे गुरुवार को ट्रैफिक पुलिसकर्मी पूरी तरह से मुस्तैद नजर आए. खुद मौके पर डीसीपी ट्रैफिक धीरेंद्र प्रताप सिंह, एसीपी अतुल सूद, ट्रैफिक इंस्पेक्टर मुकेश कुमार जड़ेजा समेत 1 दर्जन से अधिक ट्रैफिक पुलिसकर्मी ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए पहुंचे.

यातायात डीसीपी धीरेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि फ्लाईओवर पर मेंटेनेंस कार्य की वजह से जाम की स्थिति उत्त्पन्न हो रही है, इसी को देखते हुए यहां पर अतिरिक्त ट्रैफिक पुलिसकर्मी लगाए गए हैं. साथ ही महिला ट्रैफिक पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया है, ताकि जो आवागमन है वह सुचारू रूप से चल सके. इसके साथ ही सावित्री फ्लाईओवर चिराग दिल्ली फ्लाईओवर के आसपास के इलाकों में अलग-अलग ट्रैफिक पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया है. डीसीपी ने कहा गुरूवार सुबह से ही यातायात काफी सुचारू रूप से चल रहा है. ज्यादा लंबा ट्रैफिक नहीं लगा है, जगह-जगह पर ट्रैफिक पुलिसकर्मी यातायात व्यवस्था को लेकर पूरी तरह मुस्तैद हैं.

ये भी पढ़ें: 12 मार्च से चिराग दिल्ली फ्लाईओवर कुल 50 दिन के लिए रहेगा बंद

गौरतलब है कि चिराग फ्लाईओवर को रविवार से 50 दिनों के लिए बंद कर दिया गया है. जानकारी के अनुसार मेंटेनेंस कार्य के लिए समय सीमा 50 दिन निर्धारित की गई है. हालांकि अधिकारियों को उम्मीद है कि यह काम शायद 1 महीने के अंदर पूरा हो जाए, क्योंकि मेंटेनेंस का काम भी काफी तेजी से साथ किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें: Chirag Delhi Flyover का एक हिस्सा बंद होने से लगा भीषण जाम, चींटी की तरह रेंगता रहा ट्रैफिक

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.