ETV Bharat / state

Indian Supercross Racing League: अभिनेता अर्जुन कपूर ने सुपर क्रॉस रेसिंग लीग का किया उद्घाटन

author img

By

Published : Jun 3, 2023, 3:16 PM IST

बॉलीवुड एक्टर अर्जुन कपूर ने फ्रेंचाइजी-आधारित सिएट इंडियन सुपर क्रॉस रेसिंग लीग का आवरण किया. पहला रेसिंग सीजन अक्टूबर 2023 में दिल्ली के जेएलएन स्टेडियम में शुरू होगा.

अर्जुन कपूर ने सुपर क्रॉस रेसिंग लीग का किया उद्घाटन
अर्जुन कपूर ने सुपर क्रॉस रेसिंग लीग का किया उद्घाटन
अर्जुन कपूर ने सुपर क्रॉस रेसिंग लीग का किया उद्घाटन

नई दिल्ली: बॉलीवुड अभिनेता अर्जुन कपूर ने शुक्रवार को दिल्ली के जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में फेडरेशन ऑफ मोटर स्पोर्ट्स क्लब ऑफ इंडिया (एफएमएससीआई) के सहयोग से सिएट इंडियन सुपरक्रॉस रेसिंग लीग का अनावरण किया. यह अभूतपूर्व लीग अब तक की पहली फ्रैंचाइजी-आधारित सुपरक्रॉस रेसिंग लीग है. यह दुनिया भर के राइडर्स को विभिन्न प्रारूपों और श्रेणियों में प्रतिस्पर्धा करने के लिए एक साथ लाती है.

सिएट इंडियन सुपरक्रॉस रेसिंग लीग (आईएसआरएल) मोटरस्पोर्ट्स की दुनिया में शानदार आगाज के लिए पूरी तरह तैयार है. यह एड्रेनालाईन-पंपिंग एक्शन और खतरनाक प्रतिस्पर्धा को एक साथ लाएगा. बता दें कि दुनिया की यह मशहूर मोटर स्पोर्ट्स अक्टूबर 2023 में शुरू होगा. इसके बाद मुंबई, पुणे और अहमदाबाद जैसे प्रमुख मेट्रो शहरों में इसका आयोजन होगा. अक्टूबर से दिसंबर 2023 तक, इन शहरों के प्रशंसक को कौशल, साहसी और हाई-स्पीड एक्शन के देखने को मिलेगा.

जवाहरलाल स्टेडियम में स्टंट का प्रदर्शन: उद्घाटन सत्र शुरू होने के पहले बाइकर्स ने बेहद खतरनाक स्टंट किया. ऐसे स्टंट इतने खतरनाक होते हैं कि देखने वाले लोगों की सांसें थम जाती है. खासकर जब बाइकर्स हवा में बाइक के साथ ऊंची छलांग लगाते हैं और हवा में ही कलाबाजियां दिखाते हुए जमीन पर लैंड करते हैं.

ये भी पढ़ें: Odisha Train Accident: नई दिल्ली से भुवनेश्वर जाने वाली कई ट्रेनों के बदले गए रूट, यहां देखें सूची

मोटर स्पोर्ट्स के प्रति युवाओं को प्रेरित करना उद्देश्य: सुपरक्रॉस इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक ईशान लोखंडे ने बताया कि "सिएट इंडियन सुपरक्रॉस रेसिंग लीग का उद्देश्य मोटरस्पोर्ट्स के प्रति उत्साही लोगों के दिलों पर कब्जा करना है. यह लीग युवा सवारों को उभरने और अंतरराष्ट्रीय सवारों के साथ अपनी प्रतिभा का पोषण करने, प्रायोजकों और निर्माताओं का ध्यान आकर्षित करने के लिए एक मंच प्रदान करना है. वहीं एफएमएससीआई के अध्यक्ष अकबर इब्राहिम ने कहा कि यह न केवल वैश्विक प्रतिभाओं को देश में लाएगी, बल्कि युवा प्रतिभाओं को खेल के वैश्विक मानचित्र पर भारत को स्थान दिलाने के लिए एक मंच भी प्रदान करेगी.

ये भी पढ़ें: Dariba Kalan: अतिक्रमण और ट्रैफिक जाम से दरीबा कलां के कारोबारी परेशान

अर्जुन कपूर ने सुपर क्रॉस रेसिंग लीग का किया उद्घाटन

नई दिल्ली: बॉलीवुड अभिनेता अर्जुन कपूर ने शुक्रवार को दिल्ली के जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में फेडरेशन ऑफ मोटर स्पोर्ट्स क्लब ऑफ इंडिया (एफएमएससीआई) के सहयोग से सिएट इंडियन सुपरक्रॉस रेसिंग लीग का अनावरण किया. यह अभूतपूर्व लीग अब तक की पहली फ्रैंचाइजी-आधारित सुपरक्रॉस रेसिंग लीग है. यह दुनिया भर के राइडर्स को विभिन्न प्रारूपों और श्रेणियों में प्रतिस्पर्धा करने के लिए एक साथ लाती है.

सिएट इंडियन सुपरक्रॉस रेसिंग लीग (आईएसआरएल) मोटरस्पोर्ट्स की दुनिया में शानदार आगाज के लिए पूरी तरह तैयार है. यह एड्रेनालाईन-पंपिंग एक्शन और खतरनाक प्रतिस्पर्धा को एक साथ लाएगा. बता दें कि दुनिया की यह मशहूर मोटर स्पोर्ट्स अक्टूबर 2023 में शुरू होगा. इसके बाद मुंबई, पुणे और अहमदाबाद जैसे प्रमुख मेट्रो शहरों में इसका आयोजन होगा. अक्टूबर से दिसंबर 2023 तक, इन शहरों के प्रशंसक को कौशल, साहसी और हाई-स्पीड एक्शन के देखने को मिलेगा.

जवाहरलाल स्टेडियम में स्टंट का प्रदर्शन: उद्घाटन सत्र शुरू होने के पहले बाइकर्स ने बेहद खतरनाक स्टंट किया. ऐसे स्टंट इतने खतरनाक होते हैं कि देखने वाले लोगों की सांसें थम जाती है. खासकर जब बाइकर्स हवा में बाइक के साथ ऊंची छलांग लगाते हैं और हवा में ही कलाबाजियां दिखाते हुए जमीन पर लैंड करते हैं.

ये भी पढ़ें: Odisha Train Accident: नई दिल्ली से भुवनेश्वर जाने वाली कई ट्रेनों के बदले गए रूट, यहां देखें सूची

मोटर स्पोर्ट्स के प्रति युवाओं को प्रेरित करना उद्देश्य: सुपरक्रॉस इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक ईशान लोखंडे ने बताया कि "सिएट इंडियन सुपरक्रॉस रेसिंग लीग का उद्देश्य मोटरस्पोर्ट्स के प्रति उत्साही लोगों के दिलों पर कब्जा करना है. यह लीग युवा सवारों को उभरने और अंतरराष्ट्रीय सवारों के साथ अपनी प्रतिभा का पोषण करने, प्रायोजकों और निर्माताओं का ध्यान आकर्षित करने के लिए एक मंच प्रदान करना है. वहीं एफएमएससीआई के अध्यक्ष अकबर इब्राहिम ने कहा कि यह न केवल वैश्विक प्रतिभाओं को देश में लाएगी, बल्कि युवा प्रतिभाओं को खेल के वैश्विक मानचित्र पर भारत को स्थान दिलाने के लिए एक मंच भी प्रदान करेगी.

ये भी पढ़ें: Dariba Kalan: अतिक्रमण और ट्रैफिक जाम से दरीबा कलां के कारोबारी परेशान

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.