नई दिल्लीः दिल्ली में एक तरफ कोरोना ने अपनी रफ्तार पकड़ ली है. वहीं सरकार इसको लेकर चिंतित है और सोशल डिस्टेंसिंग और बिना मास्क के घूम रहे लोगों का 2000 रुपये जुर्माना का किया जा रहा है. उसके बावजूद भी कई लोग ऐसे नजर आते हैं, जो कि मास्क नहीं लगाए रहते हैं, या ठीक ढंग से मास्क नहीं लगाते हैं.
इस बीच छतरपुर इलाके में शुक्रवार के दिन रेड लाइट पर कई ऐसे लोग दिखे, जिन्होंने मास्क नहीं लगाया था, जिसपर जुर्माना लगाया गया. बता दें कि जिस तरीके से सरकार की तरफ से सख्ती दिखाई जा रही है. क्या उसका पालन दिल्ली वाले कर पाएंगे, क्योंकि 2000 जुर्माने का डर कई लोगों में नहीं दिख रहा है. शायद इसी वजह से कई लोग सरकार की बातों को अनदेखा कर रहे हैं और मास्क लगाए बिना नजर आ रहे हैं.
बता दें कि दिल्ली के तमाम इलाकों में कोरोना को लेकर अनदेखी करने वालों के ऊपर 2000 का जुर्माना किया जा रहा है. दिल्ली के अंदर लगातार कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं, जिसको लेकर यह दिशा-निर्देश दिल्ली सरकार के द्वारा जारी किए गए थे.