ETV Bharat / state

छतरपुर: थप्पड़ के बदले की ऑटो चालक की हत्या, आरोपी गिरफ्तार

दिल्ली के छतरपुर इलाके में देर सोमवार रात को एक घोषित बदमाश ने ऑटो चालक के गले में चाकू घोंप दिया. पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. दरअसल, ऑटो चालक आरोपी की पत्नी पर बुरी नजर डालता था.

accused arrested in killing auto driver for revenge at chhatarpur in delhi
ऑटो चालक की हत्या के मामले में आरोपी हुआ गिरफ्तार
author img

By

Published : Sep 2, 2020, 8:10 AM IST

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के छतरपुर इलाके में देर सोमवार रात को घोषित बदमाश ने ऑटो चालक के गले में चाकू घोंप दिया. घायल को एम्स ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पूछताछ में उसने बताया कि ऑटो चालक उसकी पत्नी पर बुरी नजर रखता था. इसलिए उसने हत्या की है.

ऑटो चालक की हत्या के मामले में आरोपी हुआ गिरफ्तार

बदला लेने के लिए की वारदात

घटना सोमवार रात 10:30 बजे की है. दक्षिण-पश्चिमी जिला पुलिस अधिकारियों के अनुसार, महरौली इलाके का घोषित बदमाश सुरेंद्र (38) छतरपुर मेट्रो स्टेशन के पास अंधेरिया मोड पर चाय की दुकान लगाता था. यहां पर ऑटो चालक सागर (26) जाता था. आरोप है कि सागर सुरेंद्र की पत्नी पर बुरी नजर रखता था. तीन दिन पहले उसने महिला के साथ बदतमीजी कर दी. सुरेंद्र ने इसका विरोध किया तो सागर ने उसे थप्पड़ मार दिया था. उसी का बदला लेने के लिए उसने वारदात को अंजाम दिया

सागर को सुरेंद्र ने दी धमकी

शनिवार की रात भी सागर की पत्नी अपनी मां के साथ स्टेशन पर थी. उसी दौरान वहां चाय का स्टॉल लगाने वाला आरोपी सुरेंद्र उसके पास आया और उससे बदसलूकी करने लगा. उसी दौरान सागर वहां पहुंच गया और उसी बात को लेकर दोनों में इसे लेकर झगड़ा हो गया. झगड़े के दौरान सागर ने उसे थप्पड़ मार दिया. इस पर सुरेंद्र उसे धमकी देते हुए मौके से चला गया. जाते हुए उसने सागर को जान से मारने की धमकी दी थी. सागर ने उसकी धमकी को गंभीरता से नहीं लिया और उस समय वहां से पत्नी और सास को घर लेकर चला गया.

पत्नी ने मौके पर पुलिस को दी सूचना

रोज की तरह फिर सोमवार रात भी सागर अपनी पत्नी को अपने घर रंगपुरी लाने के लिए गया था. रात को जब वह छतरपुर मेट्रो स्टेशन पर पहुंचा तो वहां उसका और सुरेंद्र का आमना-सामना हो गया और दोनों में फिर से झगड़ा शुरू हो गया. आरोपी ने झगड़े के दौरान सागर की पत्नी के सामने ही उस पर चाकू से हमला कर दिया और चार बार वार कर वहां से फरार हो गया. करीब साढ़े 11 बजे सागर की पत्नी ने लोगों से मदद लेकर मामले की सूचना पुलिस को दी. पर जब तक मौके पर वसंतकुंज पुलिस पहुंचती सागर की मौत हो चुकी थी. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए स्थानीय सूचना तंत्रों के सहयोग से आरोपी सुरेंद्र को छतरपुर इलाके से ही दबोच लिया.

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के छतरपुर इलाके में देर सोमवार रात को घोषित बदमाश ने ऑटो चालक के गले में चाकू घोंप दिया. घायल को एम्स ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पूछताछ में उसने बताया कि ऑटो चालक उसकी पत्नी पर बुरी नजर रखता था. इसलिए उसने हत्या की है.

ऑटो चालक की हत्या के मामले में आरोपी हुआ गिरफ्तार

बदला लेने के लिए की वारदात

घटना सोमवार रात 10:30 बजे की है. दक्षिण-पश्चिमी जिला पुलिस अधिकारियों के अनुसार, महरौली इलाके का घोषित बदमाश सुरेंद्र (38) छतरपुर मेट्रो स्टेशन के पास अंधेरिया मोड पर चाय की दुकान लगाता था. यहां पर ऑटो चालक सागर (26) जाता था. आरोप है कि सागर सुरेंद्र की पत्नी पर बुरी नजर रखता था. तीन दिन पहले उसने महिला के साथ बदतमीजी कर दी. सुरेंद्र ने इसका विरोध किया तो सागर ने उसे थप्पड़ मार दिया था. उसी का बदला लेने के लिए उसने वारदात को अंजाम दिया

सागर को सुरेंद्र ने दी धमकी

शनिवार की रात भी सागर की पत्नी अपनी मां के साथ स्टेशन पर थी. उसी दौरान वहां चाय का स्टॉल लगाने वाला आरोपी सुरेंद्र उसके पास आया और उससे बदसलूकी करने लगा. उसी दौरान सागर वहां पहुंच गया और उसी बात को लेकर दोनों में इसे लेकर झगड़ा हो गया. झगड़े के दौरान सागर ने उसे थप्पड़ मार दिया. इस पर सुरेंद्र उसे धमकी देते हुए मौके से चला गया. जाते हुए उसने सागर को जान से मारने की धमकी दी थी. सागर ने उसकी धमकी को गंभीरता से नहीं लिया और उस समय वहां से पत्नी और सास को घर लेकर चला गया.

पत्नी ने मौके पर पुलिस को दी सूचना

रोज की तरह फिर सोमवार रात भी सागर अपनी पत्नी को अपने घर रंगपुरी लाने के लिए गया था. रात को जब वह छतरपुर मेट्रो स्टेशन पर पहुंचा तो वहां उसका और सुरेंद्र का आमना-सामना हो गया और दोनों में फिर से झगड़ा शुरू हो गया. आरोपी ने झगड़े के दौरान सागर की पत्नी के सामने ही उस पर चाकू से हमला कर दिया और चार बार वार कर वहां से फरार हो गया. करीब साढ़े 11 बजे सागर की पत्नी ने लोगों से मदद लेकर मामले की सूचना पुलिस को दी. पर जब तक मौके पर वसंतकुंज पुलिस पहुंचती सागर की मौत हो चुकी थी. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए स्थानीय सूचना तंत्रों के सहयोग से आरोपी सुरेंद्र को छतरपुर इलाके से ही दबोच लिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.