नई दिल्ली: सुशांत सिंह राजपूत के नाम पर साउथ दिल्ली की एक सड़क का नाम रखने की मांग उठी है. साउथ MCD में कांग्रेस दल के नेता अभिषेक दत्त ने इसे लेकर निगम की नामकरण समिति को प्रस्ताव दिया है.
अपने वार्ड में पड़ने वाली एक सड़क के आस पास रहने वाले लोगों का बिहार से संबंध और सुशांत सिंह राजपूत की कला और लोकप्रियता को ध्यान में रखते हुए दत्त ने कहा है कि ऐसा करने से अभिनेता को लम्बे समय तक याद रखा जाएगा.
निगम सचिव को लिखा पत्र
निगम सचिव को लिखे अपने पत्र में अभिषेक दत्त ने कहा है कि उनके वार्ड एंड्रयूज गंज में रोड नंबर 8 जो कि एंड्रयूज गंज से इन्दिरा कैंप तक जाता है, इसका अभी कोई ख़ास नाम नहीं है. यहां के आस पास रहने वाले लोग बिहार से संबंध रखते हैं.
साल 2008 में अपने करियर की शुरुआत करने वाले और एक साधारण परिवार से संबंध रखने वाले सुशांत सिंह राजपूत ने बिहार का नाम ख़ूब ऊंचा किया है और बिहार के लोगों को उनके नाम से गर्व महसूस होता है. ऐसे में अगर इस रोड का नाम सुशांत सिंह राजपूत के नाम पर रखा जाता है तो यहां के लोगों को भी ख़ुशी मिलेगी.
निगम की नामकरण समिति को अभिषेक दत्त ने ये प्रस्ताव दिया है. इसे लेकर समिति चर्चा करेगी और अगर समिति की मंज़ूरी इस पर मिलती है तो इस पर सदन की बैठक में चर्चा होगी. इसके बाद सड़क का नाम सुशांत सिंह राजपूत के नाम पर रखा जा सकेगा.