नई दिल्ली: दक्षिण पश्चिम जिले की AATS टीम ने चोरी के मामले में फरार चल रहे एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी की पहचान मंगल के रूप में की गई है, जो राजस्थान के अजमेर जिले के भेरू खेड़ा गांव का रहने वाला है. आरोपी पिछले कई महीनों से फरार था.
दक्षिण पश्चिम जिले के डीसीपी इंगित प्रताप सिंह ने बताया कि एक शिकायतकर्ता अपनी बहन के घर में तोड़फोड़ कर सोने और हीरे के आभूषणों की चोरी के मामले में सरोजिनी नगर थाने में शिकायत दर्ज करवाई थी.
यह भी पढ़ें- असली के बदले शोरूम के शोकेस में रखे नकली आभूषण, मामले की हो रही जांच
अपराध की गंभीरता को भांपते हुए एसीपी अभिनेंद्र जैन ने एएटीएस इंस्पेक्टर राजेश मलिक के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया, जिसमें एसआई महेश कुमार एसआई गौतम मलिक एएसआई प्रवीण कॉन्स्टेबल आकाश और मुकेश को शामिल किया गया.
इस तरह पकड़ा गया आरोपी
टीम ने तकनीकी और साथ ही मैनुअल पहलुओं पर काम किया. तकनीकी निगरानी और खुफिया जानकारी की मदद से एटीएस की टीम ने आरोपी के ठिकाने पर राजस्थान के अजमेर जिला में छापेमारी की जिसके बाद आरोपी मंगल को गिरफ्तार कर लिया गया. फिलहाल दूसरे आरोपियों की तलाश जारी है.