ETV Bharat / state

Aya Nagar Murder Case : एएटीएस ने कुख्यात गैंगस्टर को दबोचा, पिस्टल और कारतूस बरामद - आया नगर के हत्या मामले में एएटीएस स्टाफ

दिल्ली के आया नगर के हत्या मामले में एएटीएस स्टाफ ने एक कुख्यात गैंगस्टर को गिरफ्तार किया है. आरोपी के खिलाफ विभिन्न थानों में गैंगस्टर एक्ट के तहत सात आपराधिक मामले दर्ज हैं.

delhi news
दिल्ली में कुख्यात गैंगस्टर गिरफ्तार
author img

By

Published : Mar 21, 2023, 8:15 AM IST

दिल्ली में कुख्यात गैंगस्टर गिरफ्तार

नई दिल्ली : दक्षिणी दिल्ली जिला के एएटीएस स्टाफ की टीम ने आया नगर के हत्या मामले का खुलासा करते हुए एक कुख्यात अपराधी को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी की पहचान रजत उर्फ रज्जू के रूप में की गई है. वह गाजियाबाद के जाफराबाद का रहने वाला है. पुलिस ने आरोपी के कब्जे से एक पिस्टल, दो जिंदा कारतूस और एक चोरी की मोटरसाइकिल बरामद की है. उसके खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत सात आपराधिक मामले दर्ज हैं.

दक्षिणी दिल्ली जिला पुलिस उपायुक्त चंदन चौधरी ने बताया कि 8 मार्च को फतेहपुर बेरी थाने में एक व्यक्ति को गोली लगने के संबंध में पीसीआर कॉल प्राप्त हुई थी. फतेहपुर बेरी थाने की पुलिस मौके पर पहुंची, जहां पता चला कि सुरेंद्र नाम के एक व्यक्ति की मोटरसाइकिल और स्कूटी सवार कुछ बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी है. इस संबंध में फतेहपुर थाने में हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई. इस मामले की संवेदनशीलता को ध्यान में रखते हुए इसका जिम्मा AATS की टीम को सौंपा गंया. एसीपी ऑपरेशन राजेश बवानिया ने इंस्पेक्टर उमेश यादव की देखरेख में टीम का गठन किया गया, जिसमें एसआई राहुल मलान, हेड कॉन्स्टेबल जोगिंदर, संदेश कुमार, सोमबीर कॉन्स्टेबल प्रवीण को शामिल किया गया.

ये भी पढ़ें : 12वीं क्लास के छात्रों के दो गुटों के बीच जमकर चले चाकू, 7 छात्र घायल

जांच के दौरान एएटीएस टीम ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच की, जिसमें देखा गया कि मोटरसाइकिल और स्कूटी पर 5 लोग अपराध को अंजाम देने में शामिल थे. तकनीकी निगरानी की मदद से सभी पांच व्यक्तियों की पहचान रवि नागर, अजय उर्फ बिट्टू, नवीन उर्फ छंगा, प्रवीण और रजत उर्फ रज्जू के रूप में की गई. इस संबंध में एक आरोपी रवि नागर को 12 मार्च को गिरफ्तार किया गया था. इसके बाद प्रवीण को 19 मार्च को गिरफ्तार किया गया था. वहीं, 20 मार्च की मध्य रात्रि को रजत उर्फ रज्जू को गिरफ्तार किया गया. इस दौरान रजत ने पुलिस पर फायरिंग कर दी, जवाबी फायरिंग कर पुलिस ने उसे पकड़ लिया. उसके खिलाफ आर्म्स एक्ट और हत्या के मामले में मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी गई है. इसके अन्य साथियों की तलाश की जा रही है.

ये भी पढ़ें : Delhi Weather Update: दिल्ली में झमाझम बारिश, 10 उड़ानें डायवर्ट, वाहन रेंगते नजर आए

दिल्ली में कुख्यात गैंगस्टर गिरफ्तार

नई दिल्ली : दक्षिणी दिल्ली जिला के एएटीएस स्टाफ की टीम ने आया नगर के हत्या मामले का खुलासा करते हुए एक कुख्यात अपराधी को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी की पहचान रजत उर्फ रज्जू के रूप में की गई है. वह गाजियाबाद के जाफराबाद का रहने वाला है. पुलिस ने आरोपी के कब्जे से एक पिस्टल, दो जिंदा कारतूस और एक चोरी की मोटरसाइकिल बरामद की है. उसके खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत सात आपराधिक मामले दर्ज हैं.

दक्षिणी दिल्ली जिला पुलिस उपायुक्त चंदन चौधरी ने बताया कि 8 मार्च को फतेहपुर बेरी थाने में एक व्यक्ति को गोली लगने के संबंध में पीसीआर कॉल प्राप्त हुई थी. फतेहपुर बेरी थाने की पुलिस मौके पर पहुंची, जहां पता चला कि सुरेंद्र नाम के एक व्यक्ति की मोटरसाइकिल और स्कूटी सवार कुछ बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी है. इस संबंध में फतेहपुर थाने में हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई. इस मामले की संवेदनशीलता को ध्यान में रखते हुए इसका जिम्मा AATS की टीम को सौंपा गंया. एसीपी ऑपरेशन राजेश बवानिया ने इंस्पेक्टर उमेश यादव की देखरेख में टीम का गठन किया गया, जिसमें एसआई राहुल मलान, हेड कॉन्स्टेबल जोगिंदर, संदेश कुमार, सोमबीर कॉन्स्टेबल प्रवीण को शामिल किया गया.

ये भी पढ़ें : 12वीं क्लास के छात्रों के दो गुटों के बीच जमकर चले चाकू, 7 छात्र घायल

जांच के दौरान एएटीएस टीम ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच की, जिसमें देखा गया कि मोटरसाइकिल और स्कूटी पर 5 लोग अपराध को अंजाम देने में शामिल थे. तकनीकी निगरानी की मदद से सभी पांच व्यक्तियों की पहचान रवि नागर, अजय उर्फ बिट्टू, नवीन उर्फ छंगा, प्रवीण और रजत उर्फ रज्जू के रूप में की गई. इस संबंध में एक आरोपी रवि नागर को 12 मार्च को गिरफ्तार किया गया था. इसके बाद प्रवीण को 19 मार्च को गिरफ्तार किया गया था. वहीं, 20 मार्च की मध्य रात्रि को रजत उर्फ रज्जू को गिरफ्तार किया गया. इस दौरान रजत ने पुलिस पर फायरिंग कर दी, जवाबी फायरिंग कर पुलिस ने उसे पकड़ लिया. उसके खिलाफ आर्म्स एक्ट और हत्या के मामले में मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी गई है. इसके अन्य साथियों की तलाश की जा रही है.

ये भी पढ़ें : Delhi Weather Update: दिल्ली में झमाझम बारिश, 10 उड़ानें डायवर्ट, वाहन रेंगते नजर आए

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.