नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में सत्ता पर काबिज आम आदमी पार्टी केंद्र की मोदी सरकार पर निशाना साधने का कोई मौका नहीं छोड़ती है. ऐसे में जैसे-जैसे लोकसभा चुनाव की तारीखें करीब आ रही है वैसे-वैसे राजनीतिक हमले भी तेज होते जा रहे है. एक बार आम आदमी पार्टी ने पीएम मोदी की 'मन की बात' पर तंज कसा है.
बहुत हुई #MannKiBaat अब होगी #MuddeKiBaat pic.twitter.com/A6BZLwBvo1
— AAP (@AamAadmiParty) April 3, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">बहुत हुई #MannKiBaat अब होगी #MuddeKiBaat pic.twitter.com/A6BZLwBvo1
— AAP (@AamAadmiParty) April 3, 2019बहुत हुई #MannKiBaat अब होगी #MuddeKiBaat pic.twitter.com/A6BZLwBvo1
— AAP (@AamAadmiParty) April 3, 2019
आम आदमी पार्टी ने अपने आधिकारिक ट्वीटर अकाउंट पीएम मोदी के 'मन की बात' पर पोस्टर शेयर कर तीखा प्रहार किया है. आप ने लिखा, ' बहुत हुई #MannKiBaat अब होगी #MuddeKiBaat'. इतना ही नहीं आम आदमी पार्टी ने पीएम मोदी के पोस्टर के साथ लिखा, ' वो हिंदू-मुस्लिम पर भटकायेंगे, हम रोजगार के मुद्दे पर सवाल उठाएंगे'.
बता दें ये कोई पहला मौका नहीं जब आप पार्टी ने इस तरह से हमला बोला है. नोटबंदी से लेकर मंहगाई और पूर्ण राज्य के मुद्दे पर सोशल मीडिया पर तंज कसती रही है.