नई दिल्ली: जीजाबाई इंस्टीट्यूट में दक्षिणी दिल्ली लोकसभा क्षेत्र की मतगणना कल 23 मई को सुबह 8 बजे से की जाएगी. दक्षिणी दिल्ली लोकसभा क्षेत्र की लड़ाई त्रिकोणीय मानी जा रही है. इसमें आम आदमी पार्टी से राघव चड्ढा, भाजपा से रमेश बिधूड़ी और कांग्रेस से बॉक्सर विजेंदर सिंह मैदान में हैं. जिनका भविष्य ईवीएम में बंद है.
मतगणना केंद्र पर ईवीएम मशीनों की सुरक्षा को लेकर आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी राघव चड्ढा ने गंभीर सवाल उठाए हैं. राघव चड्ढा का कहना है कि मतगणना से 1 दिन पहले यानी 22 मई की रात को स्ट्रांग रूम में रखे ईवीएम मशीनों के साथ छेड़छाड़ करने की सूचना हमें मिली है. इसीलिए हमने इस संबंध में चुनाव आयोग को सूचना दी है कि काउंटिंग सेंटर की सुरक्षा बढ़ाई जाए और अधिक से अधिक सुरक्षा बलों को तैनात किया जाए, ताकि लोकतंत्र बचा रहे.
मतगणना सेंटर पर 'आप' कार्यकर्ता मौजूद
राघव चड्ढा ने कहा कि देश भर से ऐसी कई शिकायतें आ रही हैं, जिनमें देखा गया है कि ईवीएम के साथ छेड़छाड़ हुई है. हम चाहते हैं कि दिल्ली में ऐसा ना हो इसीलिए हम चुनाव आयोग के पास गए हैं. साथ ही हमने अपने कार्यकर्ताओं की एक फौज मतगणना सेंटर के अंदर तैनात की है, जो मतगणना सेंटर पर हो रही गतिविधियों पर ध्यान रखे हुए हैं. ताकि, हमारे विरोधियों के द्वारा किसी भी गैर कानूनी गतिविधि को रोका जा सके.
होगा वीवीपैट की पर्ची का मिलान
बता दें कि मतगणना 23 मई की सुबह 8 बजे से की जाएगी और नतीजे 12 बजे से आने शुरू हो जाएंगे. हालांकि इस बार मतगणना की फाइनल रुझान में कुछ देरी होने की संभावना है क्योंकि इस बार वीवीपैट की पर्ची का भी मिलान किया जाना है.