नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में लॉकडाउन से प्रभावित लोगों के लिए खाने की व्यवस्था सरकारी स्तर पर लगातार की जा रही है. दिल्ली सरकार दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में नि:शुल्क दो वक्त का भोजन लोगों को मुहैया करा रही है.
इसी कड़ी में में दिल्ली के अंबेडकर नगर विधानसभा क्षेत्र में मुहैया कराए जा रहे भोजन का निरीक्षण लगातार अंबेडकर नगर से आम आदमी पार्टी से विधायक अजय दत्त कर रहे हैं.
विधायक पहुंचे केंद्र
दिल्ली में जरूरतमंद लोगों को मुख्यमंत्री नि:शुल्क भोजन योजना के तहत खाना बांटा जा रहा है और इसके लिए दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में केंद्र बनाए गए हैं. इसी कड़ी में अंबेडकर नगर विधानसभा क्षेत्र में बनाए गए अलग-अलग केंद्रों पर खाने की गुणवत्ता विधायक अजय दत्त चेक करते हुए नजर आए. उनका दावा है कि यहां पर खाना सही ढंग से मुहैया कराया जा रहा है.
बता दें राजधानी दिल्ली में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. वहीं यहां पर लॉकडाउन से लाखों लोग प्रभावित हुए हैं, उनके खाने की व्यवस्था दिल्ली सरकार लगातार कर रही है.