नई दिल्ली: महरौली विधानसभा में बीजेपी की तरफ से जहां एक ओर बड़े नेता आ रहे हैं वहीं आम आदमी पार्टी की तरफ से प्रत्याशी नरेश यादव डोर टू डोर कैंपेन कर लोगों के बीच पहुंच रहे हैं.
यह तस्वीर है महरौली विधानसभा की है. इस दौरान पार्टी के कार्यकर्ता गाने गाते हुए लोगों को अपनी तरफ आकर्षित करते हुए नजर आए. प्रत्याशी के साथ प्रचार में जुटे कार्यकर्ता भी इस डोर टू डोर कैंपेनिंग के साथ काफी खुश नजर आ रहे हैं.
चुनाव प्रचार का अब आखिरी दौर चल रहा है और कोई भी पार्टी इससे चूकना नहीं चाहती है इसीलिए छोटी से छोटी और बड़ी सभाएं या डोर टू डोर जाकर वोटरों को लुभाने की कोशिश में सभी पार्टी के प्रत्याशी लगे हुए है.