ETV Bharat / state

तिगड़ी डीडीए फ्लैट में मोहल्ला क्लीनिक के पास लगा गंदगी का अंबार, नहीं होती सफाई

दिल्ली के देवली विधानसभा क्षेत्र के तिगड़ी इलाके में बने मोहल्ला क्लीनिक के पास काफी गंदगी हो गई है. इसकी वजह से वहां से गुजरने वाले लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

A mess of dirt near Mohalla Clinic in Tigri  of Delhi
डीडीए फ्लैट
author img

By

Published : Mar 16, 2021, 5:50 PM IST

नई दिल्ली: देवली विधानसभा क्षेत्र के तिगड़ी इलाके में डीडीए फ्लैट में स्थित बने मोहल्ला क्लीनिक के पास सड़क पर कूड़े का ढेर लगा रहता है. इतना ही नहीं इस सड़क पर साइड में एसडीएमसी का कूड़ा घर भी है, लेकिन कूड़ा घर के बजाय रोड पर ही कूड़ा पड़ा रहता है. यहां पर सफाईकर्मी भी हर रोज आता है. साथ ही कूड़ा उठाने वाली एसडीएमसी की गाड़ी हफ्ते में एक बार ही आती है.

मोहल्ला क्लीनिक के पास लगा गंदगी का अंबार
इसको लेकर लोगों का कहना है कि यहां पर गंदगी आसपास रह रहे लोग ही करते हैं और वह रोड पर ही कूड़ा फेंक जाते हैं. सफाई कर्मी तो हर रोज आता है, लेकिन वह हर रोज सफाई कर करके थक गया है. इस कूड़े के ढेर से इलाके के लोगों में भी बीमारियों के फैलने का डर बना हुआ है. साथ ही लोगों ने इसकी शिकायत कई बार संबंधित विभाग में भी की है.

ये भी पढ़ें:-देवली विधानसभा क्षेत्र में तिगड़ी थाने के पीछे नालियों में भरा कचरा

वहीं जब हमारी टीम ने वहां कूड़ा डाल रही महिला से पूछा, तो उसका साफ कहना था कि कूड़ा जब रोड पर पड़ा हुआ है और कूड़ा घर में अंदर जाने के लिए जगह नहीं है, तो मुझे भी कूड़ा रोड पर ही डालना पड़ रहा है.

ये भी पढ़ें:-MP बिधूड़ी ने किया देवली विधानसभा का दौरा, देखने को मिली गलियों में गंदगी


नई दिल्ली: देवली विधानसभा क्षेत्र के तिगड़ी इलाके में डीडीए फ्लैट में स्थित बने मोहल्ला क्लीनिक के पास सड़क पर कूड़े का ढेर लगा रहता है. इतना ही नहीं इस सड़क पर साइड में एसडीएमसी का कूड़ा घर भी है, लेकिन कूड़ा घर के बजाय रोड पर ही कूड़ा पड़ा रहता है. यहां पर सफाईकर्मी भी हर रोज आता है. साथ ही कूड़ा उठाने वाली एसडीएमसी की गाड़ी हफ्ते में एक बार ही आती है.

मोहल्ला क्लीनिक के पास लगा गंदगी का अंबार
इसको लेकर लोगों का कहना है कि यहां पर गंदगी आसपास रह रहे लोग ही करते हैं और वह रोड पर ही कूड़ा फेंक जाते हैं. सफाई कर्मी तो हर रोज आता है, लेकिन वह हर रोज सफाई कर करके थक गया है. इस कूड़े के ढेर से इलाके के लोगों में भी बीमारियों के फैलने का डर बना हुआ है. साथ ही लोगों ने इसकी शिकायत कई बार संबंधित विभाग में भी की है.

ये भी पढ़ें:-देवली विधानसभा क्षेत्र में तिगड़ी थाने के पीछे नालियों में भरा कचरा

वहीं जब हमारी टीम ने वहां कूड़ा डाल रही महिला से पूछा, तो उसका साफ कहना था कि कूड़ा जब रोड पर पड़ा हुआ है और कूड़ा घर में अंदर जाने के लिए जगह नहीं है, तो मुझे भी कूड़ा रोड पर ही डालना पड़ रहा है.

ये भी पढ़ें:-MP बिधूड़ी ने किया देवली विधानसभा का दौरा, देखने को मिली गलियों में गंदगी


ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.