नई दिल्ली: साउथ वेस्ट दिल्ली के आरके पुरम थाने की पुलिस टीम ने गांजे की तस्करी करने वाले बबलू नाम के एक शख्स को गिरफ्तार किया है. डीसीपी देवेन्द्र आर्या के अनुसार पुलिस टीम ने शक के आधार पर इस शख्स को रोक कर जब उसकी तलाशी ली तो इस दौरान उसके पास से 1 हजार 100 ग्राम गांजा बरामद किया है.
पुलिस के अनुसार एसएचओ रविन्द्र मलिक की देखरेख में पेट्रोलिंग कर रहे आरके पुरम थाने के पेट्रोलिंग स्टाफ कांस्टेबल अमित और रतिराम ने तमिल संगम के पास इस शख्स को पकड़ा था. फिर शक के आधार पर जब पूछताछ हुई तो गांजा बरामद कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया. पूछताछ के दौरान पुलिस को पता चला कि आरोपी बबलू पर पहले से ही 7 आपराधिक मामले दर्ज है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है.