नई दिल्ली: महरौली में छठ मना रहे लोगों की बिल्डिंग में अचानक से शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लग गई. इस बिल्डिंग में छठ पर्व मना रहे लोगों का कहना है कि हम सब लोग बिल्डिंग की छत पर छठ मईया की पूजा कर रहे थे, तभी नीचे से धुएं की निकलने लगा. धुएं को देखकर लोग घबरा गए और लोगों में अफरा-तफरी मच गई, लेकिन इस हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.
बिल्डिंग में रह रहे लोगों ने समझदारी दिखाते हुए अपनी सूझबूझ से लोगों की जान तो बचाई ही और आग पर भी काबू पा लिया. वहीं इस बिल्डिंग में रह रहे लोगों का कहना है कि इस बिल्डिंग में करीब 30 परिवार रहते है, लेकिन बिल्डर फिर भी अपनी मनमानी कर रहा है और वह इसके उपर भी एक फ्लोर बना रहा है.
लोगों का बिल्डर पर आरोप
बिल्डिंग में रह रहे लोग बिल्डर के खिलाफ पुलिस में शिकायत करने की बता कह रहे हैं. लोगों ने बिल्डर पर आरोप लगाते हुए कहा है कि अभी इस बिल्डिंग की देखभाल बिल्डर के अंडर में है. लेकिन इसके बाद भी बिल्डिंग में ना कोई गार्ड है और नहीं कोई सुरक्षा के इंतजाम. जब बिल्डिंग में आग लगी तो हमने बिल्डर को सबसे पहले फोन किया, लेकिन बिल्डर का कहना था कि आग लगी है तो फायर ब्रिगेड वालों को फोन करो.
लोगों का आरोप है कि बिल्डर ने यहां घटिया बोर्ड और अनलिगल तरीके से लाइट का बोर्ड लगावा दिया है, ना तो यहां पर कोई डिब्बा है और ना ही कोई इसकी देखभाल के लिए गार्ड है जब हमने यहां पर फ्लैट लिए थे तो हमसे कहा गया था कि हमें हर सुविधा मिलेगी, लेकिन अगर आज आग ज्यादा फैल जाती तो हमारी जिंदगी तो बर्बाद हो जाती, फिर कौन लेता इसकी जिम्मेदारी.