नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा की लगभग डेढ़ साल की बच्ची छत से गिर गई थी. उसके सिर के अंदर 5 मिमी का नुकीला पत्थर धंस गया था. एम्स के डॉ. अमरिंदर सिंह की मदद से बच्ची को अस्पताल में भर्ती कराया गया. बच्ची के सिर से पत्थर को 7 घंटे चली मैराथन सर्जरी के बाद सफलतापूर्वक निकाल लिया गया. बच्ची को सामान्य वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया है.
पहले नहीं हो पाई भर्ती
बच्ची के माता-पिता दो दिन पहले एम्स और सफदरजंग अस्पताल में इलाज के लिए भटक रहे थे, लेकिन दोनों ही अस्पताल ने बेड और डॉक्टर नहीं होने की बात कहकर बच्ची को अस्पताल में भर्ती करने से मना कर दिया था. बाद में एम्स के डॉ अमरिंदर सिंह की मदद से अस्पताल में भर्ती किया गया था.
सिर में लगी ट्यूब को हटाया
एम्स के न्यूरो सर्जरी डिपार्टमेंट में 7 घंटे तक चले ऑपरेशन के बाद बच्ची के सिर में धंसा 5 मिलीमीटर के एक नुकीले पत्थर को सफलतापूर्वक बाहर निकाल दिया गया. साथ ही उसके घाव को भरने के लिए ड्यूराप्लास्टी भी कर दी गई है. रविवार सुबह जो सर्जरी शुरू हुई, सात घंटे तक सर्जरी की प्रक्रिया चलती रही. सर्जरी की सफलता के बाद बच्ची के सिर में लगी ट्यूब को हटा दिया गया है और जनरल वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया है. अभी भी बच्ची के सिर में थोड़ा- सा मवाद भरा हुआ है.
आंखों के डॉक्टर को दिखाया जाएगा
एम्स के कार्डियो रेडियो डिपार्टमेंट के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. अमरिंदर सिंह ने बताया कि बच्ची की आंख में भी चोट आई है. सिर का घाव जैसे ही भरना शुरू होगा वैसे ही बच्ची के आंख को आप्थाल्मालॉजी डिपार्टमेंट में दिखाया जाएगा. बच्ची के पिता अवनीश सफल ऑपरेशन के बाद काफी खुश हैं. डॉक्टर ने उन्हें बताया कि बच्ची अब खतरे से बाहर आ गई है. 80 फीसदी काम हो चुका है. सिर्फ 20 फीसदी काम ही बाकी रह गया है. उन्होंने एम्स के डॉक्टर का धन्यवाद करते हुए कहा कि अगर बच्ची को समय पर इलाज नहीं मिलता तो हम अपनी बच्ची को खो देते.
आपको बता दें कि डेढ़ साल की बच्ची छत से नीचे गिर गई थी और उसके सिर में 5 मिलीमीटर का पत्थर का एक टुकड़ा अंदर धंस गया था. यही सबसे बड़ी चिंता का कारण था. इसके अलावा बच्ची की आंख में भी चोट आई है.