ETV Bharat / state

32 साल का युवक बुजुर्ग का भेष धरकर जा रहा था अमेरिका, छोटी सी गलती ने पहुंचा दी हवालात - etv bharat live

दिल्ली के आईजीआई एयरपोर्ट पर सीआईएसएफ ने एक ऐसे भारतीय नागरिक को पकड़ा है, जो अपनी पहचान बदलकर दिल्ली से अमरीका जाने की तैयारी कर रहा था.

32 साल का बुजुर्ग etv bharat
author img

By

Published : Sep 10, 2019, 4:20 PM IST

Updated : Sep 10, 2019, 4:26 PM IST

नई दिल्ली: आईजीआई एयरपोर्ट पर सीआईएसएफ ने 32 साल के एक युवक को पकड़ा है, जो 81 साल का बुजुर्ग बन न्यूयॉर्क जाने वाला था. फिलहाल आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच की जा रही है.

  • In two separate incidents, #CISF nabbed two passengers, one each for impersonation and carrying dual passports at IGI Airport, New Delhi. Passengers handed over to Delhi Police officials. pic.twitter.com/Mo7Gazeeox

    — CISF (@CISFHQrs) 9 September 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

ये है पूरा मामला
सीआईएसएफ के अनुसार टर्मिनल-3 पर अमरीक सिंह नाम का एक शख्स व्हीलचेयर पर चेकिंग के लिए आया. जिसे एक्स रे मशीन के स्क्रीन को चेक कर रहे सब इंस्पेक्टर राजवीर ने खड़ा होने के लिए कहा . जिसके बाद यात्री ने अपने उम्र और अपनी शारीरिक स्थिति बताते हुए खड़ा होने के लिए मना कर दिया था.

जिसके बाद एसआई राजवीर पैसेंजर की आंखों में देखा, लेकिन उस यात्री ने एसआई राजवीर को देखते ही अपनी आंखें झुका ली और अजीब सी हरकत करने लगा. जिसके बाद राजवीर ने उस यात्री को ऊपर से नीचे तक देखा. जिसमें उन्होंने देखा कि 81 साल के बुजुर्ग की स्किन किसी जवान व्यक्ति की तरह लग रही थी.

शक होने पर सीआईएसएफ ने पकड़ा
शक होने पर यात्री से पूछताछ की गई जिसमें यात्री सीआईएसएफ के सवालों में फंस गया, और अंत मे अपनी असली पहचान बता दी. उसने बताया कि उसका नाम जयेश पटेल है और उसकी उम्र 32 साल है.

जो न्यूयॉर्क जाने के लिए अपने बालों में सफ़ेद कलर करके, चश्मा लगाकर अपनी उम्र छुपाने की कोशिश कर रहा था. सीआईएसएफ ने तुरंत इस बात की सूचने इमीग्रेशन डिपार्टमेंट को दी. जिन्होंने पकड़े गए यात्री के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है.

नई दिल्ली: आईजीआई एयरपोर्ट पर सीआईएसएफ ने 32 साल के एक युवक को पकड़ा है, जो 81 साल का बुजुर्ग बन न्यूयॉर्क जाने वाला था. फिलहाल आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच की जा रही है.

  • In two separate incidents, #CISF nabbed two passengers, one each for impersonation and carrying dual passports at IGI Airport, New Delhi. Passengers handed over to Delhi Police officials. pic.twitter.com/Mo7Gazeeox

    — CISF (@CISFHQrs) 9 September 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

ये है पूरा मामला
सीआईएसएफ के अनुसार टर्मिनल-3 पर अमरीक सिंह नाम का एक शख्स व्हीलचेयर पर चेकिंग के लिए आया. जिसे एक्स रे मशीन के स्क्रीन को चेक कर रहे सब इंस्पेक्टर राजवीर ने खड़ा होने के लिए कहा . जिसके बाद यात्री ने अपने उम्र और अपनी शारीरिक स्थिति बताते हुए खड़ा होने के लिए मना कर दिया था.

जिसके बाद एसआई राजवीर पैसेंजर की आंखों में देखा, लेकिन उस यात्री ने एसआई राजवीर को देखते ही अपनी आंखें झुका ली और अजीब सी हरकत करने लगा. जिसके बाद राजवीर ने उस यात्री को ऊपर से नीचे तक देखा. जिसमें उन्होंने देखा कि 81 साल के बुजुर्ग की स्किन किसी जवान व्यक्ति की तरह लग रही थी.

शक होने पर सीआईएसएफ ने पकड़ा
शक होने पर यात्री से पूछताछ की गई जिसमें यात्री सीआईएसएफ के सवालों में फंस गया, और अंत मे अपनी असली पहचान बता दी. उसने बताया कि उसका नाम जयेश पटेल है और उसकी उम्र 32 साल है.

जो न्यूयॉर्क जाने के लिए अपने बालों में सफ़ेद कलर करके, चश्मा लगाकर अपनी उम्र छुपाने की कोशिश कर रहा था. सीआईएसएफ ने तुरंत इस बात की सूचने इमीग्रेशन डिपार्टमेंट को दी. जिन्होंने पकड़े गए यात्री के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है.

Intro:Note. Cisf ki traf se koi byte nhi mili h. Isliye airport aur aaropi ki photo lgai hai...


आईजीआई एयरपोर्ट के टर्मिनल-3 सीआईएसएफ ने चेकिंग के दौरान अपनी पहचान बदलकर न्यूयॉर्क जाने वाले एक भारतीय शख्स को पकड़ा. 32 साल की उम्र में 81 साल का दिव्यांग बुजुर्ग बनकर जा रहा था न्यूयॉर्क.


Body:सीआईएसएफ के अनुसार टर्मिनल-3 पर अमरीक सिंह नाम के एक शख्स व्हीलचेयर पर चेकिंग के लिए आया . जिसे एक्स रे मशीन के स्क्रीन को चेक कर रहे सब इंस्पेक्टर राजवीर ने खड़ा होने के लिए कहा . जिसके बाद यात्री ने अपने उम्र और अपनी शारीरिक स्थिति बताते हुए खड़ा होने के लिए मना कर दिया था. जिसके बाद एसआई राजवीर पैसेंजर की आंखों में देखा, लेकिन उस यात्री ने एसआई राजवीर को देखते ही अपनी आँखें झुका ली और अजीब सी हरकत करने लगा. जिसके बाद राजवीर ने उस यात्री को ऊपर से नीचे तक देखा, जिसमें उन्होंने देखा कि 81 साल के बुजुर्ग की स्किन किसी जवान व्यक्ति की तरह लग रही थी. शक होने पर यात्री से पूछताछ की गई जिसमें यात्री सीआईएसएफ के सवालों में फंस गया, और अंत मे अपनी असली पहचान बता दी. उसने बताया कि उसका नाम जयेश पटेल है और उसकी उम्र 32 साल है.
Conclusion:जो न्यूयॉर्क जाने के लिए अपने बालों में सफ़ेद कलर करके, चश्मा लगाकर अपनी उम्र छुपाने की कोशिश कर रहा था. सीआईएसएफ ने तुरंत इस बात की सूचने इमीग्रेशन डिपार्टमेंट को दी. जिन्होंने पकड़े गए यात्री के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है.
Last Updated : Sep 10, 2019, 4:26 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.