नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में चंद दिनों पहले प्रधानमंत्री मोदी की भतीजी के साथ लूटपाट हुई थी. अब सरोजनी नगर मार्केट में जेब काटने वालों के हौसले इतने बुलंद है की हर घंटे तकरीबन 30 लोगों की जेब कट जाती है. जब मामले की सूचना पुलिस को दी गई तो पुलिस ने चोरों की तलाश शुरू कर दी और पर्स तो ढूंढ लिया लेकिन उसमें रखे पैसे गायब थे.
ये है पूरा मामला
रविवार दोपहर करीब 12 से 1 बजे तक ईटीवी भारत की टीम जब सरोजिनी नगर मार्केट की पुलिस बूथ में बैठी हुई थी तो 1 घंटे में 30 लोगों की कंप्लेंट आई और उसमें दिल्ली पुलिस की कांस्टेबल मन्नु ने करीब 10 लोगों को उनका पर्स वापस लौटा दिया कांस्टेबल मन्नु ने बताया कि पैसे निकालने के बाद जेब कतरे पर्स को फेंक देते हैं.
एक महिला कमांडर का पर्स चोरी हो गया उसमें कई महत्वपूर्ण कागजात थे, हालांकि जेब कतरे ने पैसे निकालने के बाद पर्स फेंक दिया. जिसके बाद एयर कमांडर को पर्स वापस मिल गया और एयर कमांडर ने कांस्टेबल मन्नु को मैसेज करके शुक्रिया अदा किया.