नई दिल्लीः दक्षिणी दिल्ली के अंबेडकर नगर थाने के पुलिस ने तीन ऑटो लिफ्टर को गिरफ्तार किया है. आरोपियों की पहचान साहिल, साबिर और वसीम के रूप में हुई है. साउथ दिल्ली के डीसीपी अतुल कुमार ठाकुर ने बताया कि मोटर वाहनों की चोरी रोकने के लिए अंबेडकर नगर थाने के एसएचओ मुकेश कुमार ने एक टीम का गठन किया.
उन्होंने बताया कि अपराधियों को पकड़ने के लिए अंबेडकर नगर थाने की पुलिस जब गश्त कर रही थी, तभी तीन व्यक्ति एक मोटरसाइकिल पर सवार होकर आ रहे थे. मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने उन्हें रोका और मोटरसाइकिल के कागजात मांगे, तो वे कोई भी कागजात नहीं पेश कर सके. जांच के दौरान पता चला कि मोटरसाइकिल को आरोपियों ने अंबेडकर नगर थाना क्षेत्र से चोरी किया था, जिसके बाद तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया.
चाकू और बाइक बरामद
आरोपियों के पास से दो चाकू बरामद किया गया है. पूछताछ के दौरान आरोपियों की निशानदेही पर तीन और वाहन बरामद किए गए. जांच के दौरान पता चला कि तीनों वाहन अंबेडकर नगर, साकेत और मालवीय नगर इलाके से चोरी की गई थी. आरोपियों ने खुलासा किया कि वे दक्षिणी पश्चिमी जिले से दोपहिया वाहन चोरी करते थे और 5000 से लेकर 10000 रुपये में हरियाणा में बेच देते थे.