नई दिल्ली: राजधानी में बढ़ते कोरोना वायरस के मामलों को देखते हुए सरकार जल्द ही दो नए केंद्रों पर टेस्टिंग की प्रक्रिया को शुरू करने जा रही है. मौजूदा स्थिति में अभी सिर्फ दो ही जगह पर सैंपल की टेस्टिंग हो रही है जिसके बाद मरीजों के सैंपल भेजे जा रहे हैं. ऐसे में आने वाले समय में रिपोर्ट आने में देरी ना हो इसके लिए दोनों को बनाया जा रहा है.
इन दो स्थानों पर हो रही है सैंपल की जांच
आपको बता दें कि राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस की टेस्टिंग के लिए दो स्थानों पर ही सैंपल की जांच की जा रही है. जिसमें अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) और राष्ट्रीय सहकारी विकास निगम (एनसीडीसी) शामिल है. बढ़ते मामले को देखते हुए सरकार दो अन्य संस्थानों में भी टेस्टिंग की प्रक्रिया को बढ़ाया जाएगा जिससे कि जल्द से जल्द रिपोर्ट सामने आ सके. लेकिन मौजूदा स्थिति में अभी भी सिर्फ दो ही जगह पर टेस्टिंग की जा रही है.
दो सेंटर होने से रिपोर्ट आने में देरी
अहम बात यह है कि दिल्ली में सिर्फ दो स्थानों पर ही सैंपल की जांच की जा रही है. टेस्टिंग के चलते लोगों को रिपोर्ट मिलने में काफी देर हो रही है और ऐसे में अगर मामले लगातार बढ़ते हैं तो आने वाली स्थिति बेहद भयावह हो सकती है इसलिए दिल्ली में दो नए केंद्रों को बनाने की कवायद शुरू की जा रही.
केंद्र से की सेंटर जल्द खोलने की अपील
दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार बढ़ते कोरोना के मामलों को देखते हुए लेडी हार्डिंग और आर्मी हॉस्पिटल में दो नए केंद्र बनाए जाएंगे. जहां पर डॉक्टरों की टीम लगातार आने वाले सैंपल्स की टेस्टिंग करेगी. जिससे कि जल्द से जल्द रिपोर्ट देकर उनका ट्रीटमेंट किया जा सके. अब दिल्ली सरकार ने भी केंद्र सरकार से जल्द से जल्द सेंटर खोलने के लिए कहा है.
फिलहाल दिल्ली में बढ़ते मामलों को देखते हुए जल्द से जल्द जांच केंद्र खोले जाने हैं, जिससे कि आने वाले समय में स्थिति भयावह ना हो.