नई दिल्ली: राजधानी में करीब 10 साल बाद नई लो फ्लोर बसें सड़कों पर उतरी हैं. तीसरी बार मुख्यमंत्री बनने के बाद अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली वालों को 100 नईं ब्लू क्लस्टर एसी बसों की सौगात दी हैं. 6 मार्च को सीएम केजरीवाल ने राजघाट क्लस्टर बस डिपो से इन बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया था. अब ये बसें आपको सड़कों पर दौड़ती नजर आएगी.
जानिए कैसी है ये नईं बस
- ये क्लस्टर बस आपको ब्लू कलर में दिखेगी.
- इस एसी बस की लंबाई 12 मीटर है.
- सुरक्षा के लिए 6 सीसीटीवी कैमरे हैं.
- महिलाओं के लिए पिंक सीट .
- बस में जीपीएस भी लगाया गया है.
- बस में पैनिक बटन लगाए गए हैं.
- दिव्यांग जनों के लिए बस निलिंग रैंप की सुविधा बनाई गई है.
- आपातकाल के दौरान लाइव वीडियो स्ट्रीमिंग की भी सुविधा है.