ETV Bharat / state

Delhi Crime: विवादित मैसेज को लेकर हुए विवाद में चाकू मारकर युवक की हत्या, एक घायल - Controversy over disputed message

मामूली बात को लेकर हुए विवाद में एक युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी गई जबकि एक अन्य घायल हो गया. पुलिस ने मामले में शामिल 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Aug 4, 2023, 2:33 PM IST

नई दिल्ली: शाहदरा जिला के सीमापुरी थाना क्षेत्र के एक पार्क में दो पक्षों के बीच हुए झगड़े में एक युवक की मौत हो गई जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल युवक को जीटीबी अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है. वहीं सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. पुलिस ने मामले में शामिल 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

शाहदरा जिला के डीसीपी रोहित मीणा ने बताया कि गुरुवार रात सीमापुरी थाने में जीटीबी अस्पताल से दो लड़कों के घायल हालत में भर्ती होने की जानकारी मिली. सूचना मिलते ही सीमापुरी थाना पुलिस की एक टीम अस्पताल पहुंची. डॉक्टरों ने बताया कि एक घायल की मौत हो चुकी है जबकि दूसरे की हालत नाजुक है. उसका इलाज किया जा रहा है. मृतक की पहचान भोपुरा के डीएलएफ निवासी हर्षित भादवा(19) जबकि घायल की पहचान सीमापुरी के कलंदर कॉलोनी निवासी शादाब(22) के तौर पर हुई.

ये भी पढ़ें: Delhi stabbing case: दिल्ली में नहीं थम रही 'चाकूबाजी', केवल जून में घटी 8 घटनाएं!

शुरुआती जांच में पता चला है कि हर्षित का छोटा भाई सीमापुरी इलाके के किसी स्कूल में दसवीं कक्षा में पढ़ता है. कुछ अपमानजनक संदेशों को लेकर उसका एक अन्य नाबालिग के साथ विवाद हो गया था. इसी विवाद को लेकर दोनों नाबालिग लड़कों के बीच बुधवार को झगड़ा हुआ, झगड़े में दोनों ने एक दूसरे को थप्पड़ मारा.

गुरुवार को दोनों पक्षों के बीच फिर झगड़ा हो गया. इसी झगड़े में हर्षित की चाकू मारकर हत्या कर दी गई जबकि शादाब गंभीर रूप से घायल हो गया.
डीसीपी ने बताया कि मामले में हत्या सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और झगड़े में शामिल 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. आगे की जांच की जा रही है. आपको बता दें कि राजधानी दिल्ली में छोटी-छोटी बातों पर चाकूबाजी आम हो गई है. चाकूबाजी में कई लोगों को जान जा चुकी है.

ये भी पढ़ें: Delhi Murder case: पिता के सामने बेटे की चाकू गोदकर हत्या, दो साल पहले आरोपियों को पीटा था

नई दिल्ली: शाहदरा जिला के सीमापुरी थाना क्षेत्र के एक पार्क में दो पक्षों के बीच हुए झगड़े में एक युवक की मौत हो गई जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल युवक को जीटीबी अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है. वहीं सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. पुलिस ने मामले में शामिल 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

शाहदरा जिला के डीसीपी रोहित मीणा ने बताया कि गुरुवार रात सीमापुरी थाने में जीटीबी अस्पताल से दो लड़कों के घायल हालत में भर्ती होने की जानकारी मिली. सूचना मिलते ही सीमापुरी थाना पुलिस की एक टीम अस्पताल पहुंची. डॉक्टरों ने बताया कि एक घायल की मौत हो चुकी है जबकि दूसरे की हालत नाजुक है. उसका इलाज किया जा रहा है. मृतक की पहचान भोपुरा के डीएलएफ निवासी हर्षित भादवा(19) जबकि घायल की पहचान सीमापुरी के कलंदर कॉलोनी निवासी शादाब(22) के तौर पर हुई.

ये भी पढ़ें: Delhi stabbing case: दिल्ली में नहीं थम रही 'चाकूबाजी', केवल जून में घटी 8 घटनाएं!

शुरुआती जांच में पता चला है कि हर्षित का छोटा भाई सीमापुरी इलाके के किसी स्कूल में दसवीं कक्षा में पढ़ता है. कुछ अपमानजनक संदेशों को लेकर उसका एक अन्य नाबालिग के साथ विवाद हो गया था. इसी विवाद को लेकर दोनों नाबालिग लड़कों के बीच बुधवार को झगड़ा हुआ, झगड़े में दोनों ने एक दूसरे को थप्पड़ मारा.

गुरुवार को दोनों पक्षों के बीच फिर झगड़ा हो गया. इसी झगड़े में हर्षित की चाकू मारकर हत्या कर दी गई जबकि शादाब गंभीर रूप से घायल हो गया.
डीसीपी ने बताया कि मामले में हत्या सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और झगड़े में शामिल 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. आगे की जांच की जा रही है. आपको बता दें कि राजधानी दिल्ली में छोटी-छोटी बातों पर चाकूबाजी आम हो गई है. चाकूबाजी में कई लोगों को जान जा चुकी है.

ये भी पढ़ें: Delhi Murder case: पिता के सामने बेटे की चाकू गोदकर हत्या, दो साल पहले आरोपियों को पीटा था

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.