नई दिल्ली: दिल्ली में भूजल के लगातार गिरते स्तर को देखते हुए वाटर हार्वेस्टिंग को बढ़ावा दिया जा रहा है. इसी के तहत शाहदरा विधानसभा के दिलशाद कॉलोनी में भी इसका काम चल रहा है. इसके बाद इस इलाके में बरसात का पानी बर्बाद नहीं होगा.
दो ब्लॉक में चल रहा है काम
स्थानीय विधायक और दिल्ली विधानसभा के अध्यक्ष राम निवास गोयल बताते हैं कि यह फिलहाल दिलशाद कालोनी की एफ और जी ब्लॉक में इसका काम चल रहा है. इस पर तकरीबन 8 लाख रुपए का बजट खर्च होना है, जिसका फंड विधायक निधि से पास हुआ है. आने वाले दिनों में इसे कालोनी के अन्य ब्लॉक में भी शुरू किया जाएगा.
पार्षद ने लगाया अड़ंगा
वाटर हार्वेस्टिंग प्रोजेक्ट के तहत छोटी छोटी नालियां बनाई जाती हैं. इसमें प्लास्टिक के पाईप डाले जाते हैं और हर कुछ दूरी पर एक छोटा गड्ढा रहता है, जहां से पानी जमीन के अंदर जा सके. वहीं पूरी लाइन के लिए अलग से एक बड़ा गड्ढा बनाया जाता है, जिसमें छोटे गड्ढों से बचा पानी जमा होता है और जमीन के अंदर जाता है.आरोप है कि स्थानीय निगम पार्षद ने रोड कटिंग की अनुमति को लेकर काम रोक दिया है.