नई दिल्ली: नॉर्थ ईस्ट दिल्ली के गगन सिनेमा चौक के पास स्थित मोहल्ला क्लीनिक के पास नाले का पानी अब बाहर आने लगा है. इसकी वजह से मोहल्ला क्लीनिक में आने जाने वाले मरीजों को काफी दिक्कत होती है. स्थानीय लोगों ने बताया कि यहां पिछले काफी समय सफाई के नाम पर खानापूर्ति करते हैं.
पिछले कई महीने से यहां सफाई नहीं हुई है. अनेक बार विधायक और निगम पार्षद को इसकी शिकायत कर चुके हैं, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं होती है. वह केवल आश्वासन देकर छोड़ देते है कि जल्द ही इस समस्या का समाधान करेंगे.
महीने में दो बार आते है सफाईकर्मी
दुकानदारों ने बताया कि यहां महीने में दो बार सफाईकर्मी आते हैं और सफाई कर के चले जाते हैं. इसके अलावा वह एक बार भी यहां का दौरा नहीं करते. चाहे यहां समस्याओं का अंबार ही क्यों ना लग जाये. गंदगी की वजह से बीमरियां फैलने लगी है, सिर्फ काम के नाम पर यहां दिखावा किया जाता है.
काफी दिनों से नहीं हुई नालों की सफाई
लोगों ने बताया कि यहां कई महीने से नालों की सफाई नहीं हुई है. इसकी वजह से नाले का पानी ओवरफ्लो होकर बाहर सड़क पर आ जाता है और नाले की वजह से इलाके में गंदगी फैल जाती है.